करवा चौथ में झटपट एनर्जी लाने के लिए ट्राई करें ये एनर्जी ड्रिंक्स

करवा चौथ का व्रत आने वाला है। सुहागिन महिलाओं के लिए यह व्रत बेहद खास है। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखती हैं।

 
energy drinks for fasting

दिवाली के कुछ दिन पहले भारत में सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का कठोर निर्जला व्रत करती हैं। महिलाएं इस व्रत को निर्जला ही रखती हैं। निर्जला व्रत बेहद कठिन होता है, इस व्रत में महिलाएं न कुछ खाती हैं और न ही पीती हैं। ऐसे में उनके शरीर को व्रत रखने के लिए भरपूर एनर्जी की जरूरत पड़ती है। व्रत के दौरान आप कुछ खा-पी नहीं सकते, लेकिन व्रत के पहले और बाद में तो खा पी सकते हैं। ऐसे में आप इस दौरान ऐसी चीजों का सेवन करें जिससे आपको कमजोरी महसूस न हो और आप बीमार भी न पड़ें। तो चलिए जानें उन ड्रिंक्स के बारे में जिसके सेवन से आपको एनर्जी मिलते रहेगी।

नारियल पानी

नारियल पानी का तासीर ठंडा रहता है, इसके सेवन से हमारे पेट के जलन को कम करती है। बाजार से नारियल पानी लाकर व्रत रखने के पहले और बाद में पिएं। इससे शरीर की गर्मी भी शांत होगी और एनर्जी भी मिलेगी।

बटरमिल्क

energy drinks for karwa chauth

छाछ जिसे मट्ठा या बटर मिल्क के नाम से जाना जाता है। इसके सेवन से भी हमारे पेट में हो रही व्रत के कारण जलन शांत होती है। मट्ठा को आप नमकीन और मीठा दो तरह से पी सकते हैं। बहुत से लोग इसमें चाशनी और इलायची पाउडर मिलाकर इसका सेवन करते हैं, तो वहीं लोग इसके मिर्च और लहसुन की चटनी मिक्स कर इसका सेवन करते हैं।

फ्रूट जूस

drinks for karwa chauth

फल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसके सेवन से हमारे शरीर को एनर्जी मिलती है। ऐसे में व्रत के बाद वीकनेस लगने पर और सुबह सरगी (सरगी के लिए भोजन ) के दौरान फलों के जूस का सेवन कर सकते हैं। इससे शरीर में ताकत आती है और हमें कमजोरी नहीं लगती है।

इसे भी पढ़े: Karwa Chauth Thali: सरगी की थाली में शामिल करें ये स्वादिष्ट व्यंजन, पूरे दिन नहीं लगेगी भूख

लस्सी

drinks for karwa chauth ()

मीठी ताजी लस्सी हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। दिन भर व्रत रखने से शरीर में पानी की कमी तो होती ही है, साथ ही भोजन भी नहीं जानें से पेट में जलन (पेट में जलन की समस्या से कैसे पाएं राहत) जैसी समस्या का होना आम बात है। पेट के जलन और दूसरी तकलीफों से राहत पाने के लिए ठंडी-ठंडी लस्सी एक बढ़िया ऑप्शन है।

ओआरएस घोल

ज्यादा कमजोरी और वीकनेस लगने पर (वीकनेस लगने पर क्या करें) आप घर पर नमक और चीनी के पाउडर को पानी में घोल कर पीएं, या फिर मार्केट से भी ओआरएस घोल को पानी में मिलाकर सेवन करें। इससे जल्दी पानी की कमी पूरी होती है और कई तरह के शारीरिक समस्या से राहत मिलती है।

इसे भी पढ़े: करवा चौथ पर बनाएं बिना प्याज लहसुन की 3 तरह की दाल, नहीं आएगी स्वाद की कमी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP