Cleaning Tips: महीनों से बंद पड़ी पानी की बोतलों को फ्रिज में रखने से पहले ऐसे करें डीप क्लीन, जानें शेफ पंकज भदौरिया की आसान ट्रिक

How to clean water bottle: गर्मियां शुरु होने के साथ अब आप भी फ्रिज में ठंडे पानी की बोतल रखना शुरु कर रहे होंगे। अगर ऐसा है तो आज हम आपको महीनों से बंद पड़ी पानी की बोतलों की डीप क्लीनिंग करने की आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप उनके अंदर की स्मेल और कीटाणु दोनों को खत्म कर सकती हैं। इस ट्रिक को शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर किया है।
remove smell from bottle

Kitchen cleaning tips: तो दोस्तों! गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अब जाहिर सी बात है आप सभी ने ठंडी-ठंडी चीजों को भी खाना-पीना शुरू ही कर दिया होगा। ताकि शरीर को इस भीषण गर्मी में ठंडक का एहसास कराया जा सके। गर्मियों में सबसे ज्यादा पानी की जरुरत होती है। अगर चिलचिलाती गर्मी में ठंडा पानी मिल जाए तो सारी प्यास बुझ जाती है। वहीं गर्मियां शुरु होने के साथ अब अधिकतर लोगों ने फ्रिज में ठंडे पानी की बोतल और फ्रीजर में आइस ट्रे साफ करके रखना शुरु भी कर दिया होगा। क्या आप भी फ्रिज में पानी की बोतल रखने जा रही हैं? अगर ऐसा है तो जरा ठहरिए !

दरअसल, महीनों से बन पड़ी पानी की प्लास्टिक, कांच और स्टील की बोतलों में स्मेल के साथ कीटाणु भी जमा हो जाते हैं। ऐसे में इनमें फ्रिज में पानी भरकर रखने से पहले साफ करना भी बेहद जरुरी हो जाता है। यदि आप भी अपनी पानी की बोतलों को साफ करना चाहते हैं तो हम इन्हें डीप क्लीन करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपनी पानी की बोतलों की स्मेल दूर करने के साथ उन्हें सेनेटाइज भी कर सकती हैं। इस आसान और प्रभावी तरीके को मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर किया है।

ऐसे करें बोतलों की डीप क्लीनिंग

water bottle

सामग्री

  • बेकिंग सोडा- 1 चम्मच
  • व्हाइट विनेगर- 1 चम्मच
  • पानी- धुलाई के लिए

ये भी पढ़ें: पानी की बोतल में जमी काई को कैसे साफ करें? जानें आसान तरीका

ऐसे करें साफ

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी सभी प्लास्टिक, स्टील और कांच की बोतल और फ्लास्क को खोल लेना है।
  • अब आप इन सभी में एक-एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और आधा ग्लास पानी डालें।
  • इसके बाद आपको एक चम्मच व्हाइट विनेगर डालना है।

baking soda vinger uses

  • फिर बोतल का ढक्कन बंद करके अच्छी तरह शेक कर लें।
  • इसके बाद इन्हें नल के पानी से वॉश कर लें।
  • आप देखेंगे बोतलों में से स्मेल गायब होने के साथ वो सेनेटाइज भी हो गई होंगी।

ये भी पढ़ें: चिपचिपी पानी की बोतल को साफ करेंगे ये हैक्स, बस ऐसे करें इस्तेमाल

यदि आप भी अपनी पानी की बोतलों की डीप क्लीनिंग करना चाहते हैं तो इस ट्रिक को जरुर अपनाकर देखें और आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/instagram/masterchefpankajbhadouria

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP