ब्लेंडर के ब्लेड के आसपास जमे कालेपन को ऐसे हटाएं

अगर आप लंबे समय से मिक्सर ग्राइंडर या ब्लेंडर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, तो आपने ब्लेड्स में जमा कालापन नोटिस किया होगा। इसे साफ करने का तरीका जानना चाहेंगे? आप इन तरीकों से ब्लेंडर में चमक भी ला सकेंगे।

best way to clean blender blades

चटनी, स्मूदी, जूस और शेक्स कुछ भी बनाना हो हम ब्लेंडर या मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं। क्या आपने नोटिस किया है कि एक लंबे समय तक इन चीजों का इस्तेमाल करने से उनमें गंदगी जमने लगती है। आप भले ही ग्राइंडर या मिक्सर को इस्तेमाल के बाद स्क्रब से साफ करें, लेकिन धीरे-धीरे ब्लेड्स आसपास और नीचे कालापन होने लगता है। ज्यादा समय तक सफाई न करने पर यह गंदगी स्क्रब से भी निकलती है। इस तरह से ब्लेंडर के ब्लेड्स जाम हो सकते हैं। क्या आप इसे साफ करने का तरीका जानना चाहते हैं?

मैं अभी कुछ समय पहले जब घर गई थी तब मम्मी को कुछ चीजों की मदद से मिक्सर और ब्लेंडर के ब्लेड्स को साफ करते देखा था। उन्हें बहुत ज्यादा समय नहीं लगा और बस आसान ट्रिक से उन्होंने ब्लेंडर को एकदम चमका दिया था। आज मैं आपके साथ वही ट्रिक्स शेयर करूंगी जो मैंने अपनी मम्मी को फॉलो करते देखा है।

तुरंत साफ करें ब्लेंडर

tips to clean mixer grinder

पहली गलती जो हम करते हैं वो यह कि घंटों तक मिक्सर और ब्लेंडर को यूं ही छोड़ देते हैं। इस तरह से ही गंदगी जमने लगती है और फिर स्क्रब से ऊपर-ऊपर से ब्लेंडर साफ हो जाता है, लेकिन ब्लेड्स ठीक से साफ नहीं होते। ब्लेंडर में कुछ भी ब्लेंड करने के बाद उसे तुरंत साफ करें या फिर उसमें पानी डालकर रखें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट में मिक्सर ग्राइंडर की धार बढ़ाने के आसान हैक्स

गर्म पानी और विनेगर से करें साफ

1 कप गर्म पानी में 1/2 कप विनेगर डालकर मिलाएं और फिर इस सॉल्यूशन को ब्लेंडर में डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी को अच्छी तरह शेक करके फेंक दें और स्क्रब और डिश सोप से ब्लेड्स से साफ करें। आप एक पुराने टूथब्रश की मदद से ब्लेड्स के किनारे साफ कर सकते हैं (विनेगर इस्तेमाल करने का तरीका)।

विनेगर और डिश सोप से करें साफ

use vinegar

दूसरा तरीका है कि आप ब्लेंडर में डिश सोप, विनेगर और 1/2 कप पानी डालकर उसे एक बार ब्लेंड करें। इसके बाद स्क्रब की मदद से ब्लेंडर को साफ कर लें। इस तरह से ब्लेड्स के आसपास जमी चीजें निकल जाएंगे और ब्लेंडर की बदबू भी दूर होगी। आप विनेगर की जगह नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

नींबू के छिलके से करें सफाई

ब्लेंडर को तुरंत नहीं धो रहे हैं तो उसमें पहले पानी डालकर छोड़ दें। फिर पानी फेंकने के बाद नींबू के छिलके से ब्लेंडर के अंदर का हिस्सा और ब्लेड्स को रगड़कर साफ करें। ध्यान रखें कि आपकी उंगली में ब्लेड न लगे। नींबू का छिलका ब्लेड और ब्लेंडर दोनों को चमकाएगा।

नमक से करें सफाई

clean blender with salt

शायद इस ट्रिक के बारे में आपने सुना होगा! कई लोग ब्लेंडर और मिक्सर ग्राइंडर के ब्लेड्स को तेज करने के लिए भी इस ट्रिक को आजमाते हैं। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। बस ब्लेंडर में 1 कप नमक डालकर 4-5 बार पहले मीडियम और फिर हाई पर ब्लेंड करें। इसके बाद नमक निकालकर डिश सोप और स्क्रब से ब्लेंडर को धोकर रख लें। ब्लेड तेज भी होगा और साफ भी।

इसे भी पढ़ें: इन पांच बातों का रखेंगी ध्यान तो हैंड ब्लेंडर चलेगा सालों-साल

ध्यान रखें ये बातें-

  • ब्लेंडर में कभी भी गर्म चीजों को ब्लेंड न करें। इससे ब्लेड पर फर्क पड़ता है। पहले खाने को ठंडा होने दें और उसके बाद इसका इस्तेमाल करें।
  • मिक्सर ग्राइंडर के साथ 2 या 3 जार मिलते हैं और उन तीनों का काम अलग होता है। मसालों के लिए, चटनी- स्मूदी और शेक के लिए अलग-अलग जार का ही इस्तेमाल करें।
  • फलों को ब्लेंडर में डालने से पहले उनके पीसेस को छोटा रखें। बड़े पीसेस ब्लेंडर में फंसते हैं और ये ब्लेड्स को खराब भी कर सकते हैं।
  • ब्लेंडर को खाली कभी नहीं चलाना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि उसे ज्यादा भरे भी नहीं। इससे ब्लेड्स जल्दी डैमेज हो सकते हैं।

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप भी अपने ब्लेंडर को साफ और सुरक्षित रखें। ध्यान रखें कि ब्लेंडर का इस्तेमाल न हो रहा हो, तब उसे अच्छी तरह ढककर रखें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर जरूर करें और इसी तरह के किचन टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP