दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद आप हरियाणा वासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब हरियाणा के लोगों को यह उम्मीद होने लगी है कि जल्द ही हरियाणा के अन्य शहरों में भी मेट्रो सेवा मिल सकती है। दिल्ली मेट्रो के चरण-IV में रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है। धीरे-धीरे हरियाणा की तरफ मेट्रो के होते विस्तार से लोग काफी खुश है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, इससे आप समझ पाएंगे कि कब से यह शुरू किया जा सकता है।
मंजूरी की तारीख से लगभग 4 साल के अंदर इस रूट को तैयार करने का समय निर्धारित किया गया है। इसे बनाने के लिए 6,230 करोड़ का बजट तय किया गया है। इस समय हरियाणा के गुरुग्राम और बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ के आस-पास के इलाकों तक ही मेट्रो सेवा उपलब्ध है। मेट्रो रूट के बढ़ाने की खबर से हरियाणा वासियों की उम्मीद बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें- मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें मेट्रो QR Code, जानें आसान टिप्स
इस रूट में कुल 21 स्टेशन होंगे। सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। इस रूट के बन जाने से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से दिल्ली और हरियाणा के नाथूपुर तक जाने वाले लोगों को फायदा होगा। मेट्रो लाइन शहीद स्थल (नया बस अड्डा) - रिठाला (रेड लाइन) को बढ़ाया जाएगा। रेड लाइन के स्टेशन को बढ़ाया जाने वाला है, इससे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों को कनेक्टिवीटी अच्छी होगी।
इसे भी पढ़ें- Fight Back: मेट्रो स्टेशन पर मनचले कर रहें छेड़खानी, तो घबराएं नहीं तुरंत अपनाएं ये उपाय
ल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो का विस्तार करने की मांग एक साल पहले उठी थी। विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा करने के बाद इसपर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया गया है। रिपोर्टस की मानें तो अभी तकनीकी पहलुओं की स्टडी चल रही है। इसके अलावा गुरुग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट तक मेट्रो को जोड़ने को लेकर अध्ययन किया जा रहा है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।