herzindagi
delhi metro increase fare by 1 to 4 rupees know which routes the fare has not been changed

Delhi Metro New Fare: दिल्ली मेट्रो से सफर करती हैं तो अब देना होगा ज्यादा किराया, जानें 8 साल बाद DMRC ने क्या किया है बदलाव

Delhi Metro Fare Update: दिल्ली मेट्रो में अलग-अलग रूट पर किराया अलग तरीके से तय किया गया है। ध्यान रखें कि यह किराया दूरी के हिसाब से तय हुआ है। इसलिए अगर आप लंबा सफर कर रही हैं, तो आपको 4 से 5 रुपये तक अधिक किराया भी भरना पड़ सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-08-25, 15:06 IST

Delhi Metro Fare Today: अगर आप हर दिन दिल्ली मेट्रो से सफर करती हैं, तो अब आपका खर्चा बढ़ने वाला है। बेंगलुरु में मेट्रो किराया बढ़ने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी किराए में मामूली बढ़ोतरी कर दी है। नई दरों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो का किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ाया गया है, लेकिन कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं, जहां आपको 5 रुपये ज्यादा किराया भी भरना होगा। यही वजह है कि यात्रियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर किन स्टेशनों पर किस तरह से किराया तय किया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन स्टेशनों पर सफर महंगा होगा।

दिल्ली मेट्रो से सफर करती हैं, तो किराए का हिसाब ऐसे लगाएं (Delhi Metro New Price)

  • 0-2 किमी की दूरी पर सफर करती हैं, तो पहले 10 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब 11 रुपये देना होगा।
  • 2-5 किलोमीटर की यात्रा करती हैं, तो पहले 20 रुपये देते थे, लेकिन अब 21 रुपये देना होगा।
  • 5-12 किमी का सफर करने पर पहले 30 रुपये देते थे, लेकिन अब 32 रुपये देना होगा।
  • 12-21 किमी के सफर पर पहले 40 देते थे, अब 43 रुपये देना होगा।
  • 21-32 किमी के सफर के लिए पहले 50 रुपये टिकट लगता था, लेकिन अब 54 रुपये देने होंगे।
  • 32 किमी तक के सफर पर पहले 60 रुपये लगते थे, लेकिन अब 64 रुपये देने होंगे।
  • अगर आप पहली बार मेट्रो से सफर करने वाली हैं, तो आपको दिल्ली मेट्रो से सफर करने के टिप्स पता होने चाहिए।

इसे भी पढे़ं- दिल्ली मेट्रो से पहली बार सफर करने जा रही हैं? ये जरूरी टिप्स जान लें वरना हो सकती है परेशानी

delhi metro increase fare by 1 to 4 rupees know which routes the fare has not been changedSS

किन रुट्स पर 5 रुपये लगेगा किराया?

जो यात्री एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर करती हैं, तो उन्हें अधिकतम 5 रुपये तक अधिक किराया भरना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप एक तरफ की यात्रा पर 50 रुपये रोज लगाती हैं, तो आने-जाने में पहले आपके 100 रुपये लगते थे, लेकिन अब एक दिन के लिए आपको 110 रुपये तक देने पढ़ सकते हैं। कई रूट्स पर 5 रुपये आने-जाने दोनों में अधिक लगेगा, तो दिन का 100 रुपये अधिक चार्ज आपको देना होगा। मेट्रो टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकती हैँ। मेट्रो टिकट ऑनलाइन बुककरना भी आसान है।

 

इसे भी पढे़ं-बेंगलुरु और दिल्ली की येलो मेट्रो लाइनों में क्या है अंतर, जानें सुविधा और तकनीक में कौन बेहतर?

स आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik,DMRC

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।