मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें मेट्रो QR Code, जानें आसान टिप्स

मेट्रो से सफर करना ऑफिस जा रहे लोगों के लिए बेस्ट हैं, क्योंकि जब सड़कें वाहनों से भरी होती हैं, तब मेट्रो अपने समय पर चलती है और सीधे आपको लोकेशन पर पहुंचाती है। 
image

मेट्रो में यात्रा करना अब इतना आसान हो गया है कि लोग सड़क से ज्यादा इससे सफर करना पसंद कर रहे हैं। हर दिन मेट्रो से लाखों यात्री सफर करते हैं। अगर किसी को ट्रैफिक से बचना हो या बारिश में आराम से यात्रा करनी हो, हर कोई मेट्रो में ही सफर करना पसंद करेगा। इस समय हालात ऐसे हैं कि मेट्रो से यात्रा करना सड़क मार्ग के मुकाबले काफी तेज और आसान हो गया है। यह सड़क यात्रा के मुकाबले सस्ता भी है। मेट्रो में भीड़ भले ही ज्यादा होती है, लेकिन लोग इसे इसलिए चुनते हैं क्योंकि यह समय पर चलती है। लेकिन कई बार लोगों को टिकट खरीदने में परेशानी होती है।

यह स्वाभाविक है कि अगर हर दिन लाखों लोग यात्रा कर रहे हैं, तो कार्ड रिचार्ज करने वाले और टिकट खरीदने के लिए भी लंबी लाइन होगी। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए QR कोड की सुविधा दी गई है। जो लोग लाइन में लगकर टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं, वह फोन में भी लोकेशन का चयन करके QR कोड खरीद सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन टिकट को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और एंट्री और एग्जिट गेट पर केवल फोन लगाकर भी जा सकते हैं।

फोन में मेट्रो टिकट कैसे डाउनलोड करें (Tips To Download Metro QR Code)

Tips To Download Metro QR Code

  • अगर आप भी सोच रहे हैं कि मोबाइल से कैसे QR कोड वाला टिकट खरीद सकते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको DMRC TRAVEL ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • इसमें आप यूपीआई, नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट या वॉलेट के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
  • DMRC Travel App पर जाने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। अपने जी-मेल या फेसबुक अकाउंट से भी यह ओपन हो सकता है।
  • लॉग-इन करने के बाद आपको मेन्यू में Book Ticket का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां आप अपने स्टार्टिंग स्टेशन के साथ आखिरी स्टेशन को सेलेक्ट करें।
  • यह मेट्रो टिकट बुक करने का आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें- Delhi Metro: अब वन दिल्ली ऐप पर भी ऐसे खरीद सकते हैं मेट्रो टिकट

mtero qr code

  • इसके बाद आपको टिकट की कीमत, रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्टॉप की संख्या दिखाई दे देगी।
  • इसमें आपको कितनी टिकट चाहिए, इसका भी ऑप्शन भी मिलेगा।
  • इसके बाद आप डेबिड/क्रेडिट कार्ड पेमेंट, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट होने के बाद आपके फोन में क्यूआर कोड टिकट आ जाएगा।
  • अब आपको फोन में QR कोड टिकट लेकर मशीन पर फोन लगाना होगा। इससे गेट खुल जाएगा। आप इसी टिकट से एंट्री-एग्जिट कर पाएंगे।
  • ध्यान रखें कि इसमें आप केवल एक मेट्रो रूट के अंदर आने वाले स्टेशन के लिए ही टिकट कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP