दिल्ली में वैसे तो ऐसी कई जगह है, जिसे लोग भूतिया कहकर बुलाते हैं, इसमें लोग अग्रसेन की बावली का नाम सबसे पहले लेते हैं।
लेकिन आज हम आपको किसी ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। हो सकता है कि आप वहां कभी न कभी गए हो, लेकिन उसकी पीछे की कहानी आपको न पता हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उस भूतिया जगह के बारे में बताएंगे।
हम जिस किले की बात कर रहे हैं, उसका नाम फ़िरोज़ शाह कोटला किला है। इसे 1354 में फ़िरोज़ शाह तुगलक द्वारा बनवाया गया था।
अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो बता दें कि यह कोटला क्रिकेट स्टेडियम के ठीक बगल में स्थित है। फ़िरोज़ शाह तुगलक एक तुर्की शासक था, जिसने 1351 से 1384 तक शहर पर शासन किया।
उसने अपने चाचा मुहम्मद बिन तुगलक के बाद गद्दी संभाली। 37 साल के शासन के दौरान उसने कई महल बनवाये। उनमें से एक है फ़िरोज़ शाह कोटला। इस जगह को लोग अब एक ऐसी जगह समझते हैं, जहां उनकी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।
हर गुरुवार को लोग यहां मोमबत्तियां, अगरबत्तियां लेकर पहुंचते हैं, इसके साथ में उनके पास एक पत्र भी होता है, जिसमें उन्होंने अपनी इच्छाएं लिखी होती है। उनका मानना है कि यहां एक जिन्न है जो उनकी इच्छाएं पूरी करेगा।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की इन भुतहा जगहों की है एक अलग ही कहानी
इस जगह पर जिन्न रहने की अफवाह 1977 के आसपास शुरू हुई थी। उस समय ही एक संत लड्डू शाह ने वहां रहना शुरू किया था। वह वहां रहने के लिए केवल गुरुवार का दिन ही चुनता था।
वहां रहने के बाद वह लोगों के बीच यह बातें बोलता था कि इस किले में एक जिन्न है, जो गुरुवार के दिन आता है। (गुजरात की भुतहा जगहों के बारे में जानें)
यहां कुछ लोग प्रसाद के रूप में दूध और भोजन भी लेकर आते हैं। यहां आने वाले कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो होशियारी दिखाते हुए, अपने पत्र की फोटोकॉपी बनाकर अलग-अलग स्थानों पर रख देते हैं कि कहीं जिन्न उनका पत्र पढ़ना भूल न जाएं। लोगों का कहना है कि उन्होंने जिन्न को जो पत्र लिखा वह पूरा हो गया।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की ये डरावनी जगहें हैं कई दिलचस्प कहानियों के लिए फेमस
हॉन्टेड का मतलब हर बार भूत से नहीं होता, लोगों का मानना है कि यहां जिन्न रहते हैं और वे नहीं चाहते कि अंधेरा होने के बाद कोई बाहरी इंसान उन्हें परेशानी करे। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरा होने के बाद यहां जाने से जिन्न नाराज हो सकते हैं और नतीजा खतरनाक हो सकता है। इसलिए लोग यहां नहीं जाते।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।