Uttarakhand unexplored places: उत्तराखंड देश का एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है। यह साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना था। उत्तराखंड में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं। उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी या ऋषिकेश के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन देघाट के बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे। हिमालय की गोद में स्थित देघाट की खूबसूरती देखने के बाद खुशी से झूम उठेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको देघाट की खूबसूरती से लेकर खासियत और आसपास में स्थित कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जल्दी से आप भी पहुंच जाएं।
देघाट की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले आपको बता दें कि यह अद्भुत जगह अल्मोड़ा जिले स्थित है। यह अल्मोड़ा मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, यह नैनीताल से करीब 132 किमी और रानीखेत से महज 87 किमी दूर है।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ के पास मानसून में इन जादुई वॉटरफॉल की सैर कर आएं, किसी जन्नत से कम नहीं
उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच में स्थित देघाट भले ही एक छोटा गांव है, लेकिन खूबसूरती के मामले में द्वाराहाट, रानीखेत, बिनसर और मर्चुला जैसी जगहों को भी टक्कर देता है। देघाट, अल्मोड़ा जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। यह सबसे अधिक शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने देघाट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां की हरियाली भी पर्यटकों को खूब लुभाती है। देघाट को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। देघाट उत्तराखंडी परंपरा के लिए भी जाना जाता है।
देघाट पर्यटकों के लिए किसी हसीन खाने से कम नहीं है। खासकर, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए देघाट को स्वर्ग माना जाता है। नैनीताल और मसूरी की भीड़-भाड़ से दूर देघाट अपने शांत और सुखद वातावरण के लिए भी जाना जाता है।
देघाट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर कैम्पिंग और हाइकिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। देघाट से हिमालय पर्वत की खूबसूरत और लुभावने दृश्यों को भी कमरे में कैद कर सकते हैं।
देघाट के आसपास ऐसी कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद खुशी से झूम उठेंगे। देघाट के आसपास आप बसोला गांव, सरिखेत, मंसरी गांव और भरसोली जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये सभी जगहें 30-40 किमी के आसपास है।
इसे भी पढ़ें: नैनी झील छोड़िए..! मानसून में उत्तराखंड की इन झीलों का जादू देख आएं, कुदरत खुद आपका इस्तकबाल करेगी
अल्मोड़ा से देघाट पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप अल्मोड़ा चौक से टैक्सी या कैब लेकर देघाट पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, अल्मोड़ा चौक से स्कूटी रेंट पर लेकर भी जा सकते हैं। स्कूटी का किराया करीब 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब होता है। आप नैनीताल से भी टैक्सी या कैब लेकर देघाट पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@girdharbangari,pawann.mp4
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।