मर्चुला: उत्तराखंड की वादियों में स्थित एक खूबसूरत जगह, आप भी पहुंचें

अगर आप उत्तराखंड की वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार मर्चुला ज़रूर पहुंचें। 

 

best places to visit in marchula

Famous Places To Visit In Marchula: हरियाली और ठंडी हवा के बीच में अपनों के साथ घूमने का एक अलग ही मजा होता है। खासकर हिमाचल और उत्तराखंड की वादियों में स्थित किसी अनसुनी जगह पर घूमने के बाद मन तृप्त हो जाता है।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित 'मर्चुला' एक ऐसी ही जगह है जिसके के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। नैनीताल से लगभग 99 किमी दूर मर्चुला प्राकृतिक खाजने के बीच में मौजूद एक अद्भुत जगह है।

इस आर्टिकल में हम आपको मर्चुला (मार्चुला) की उन खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको भी एक बार ज़रूर घूमने जाना चाहिए। आइए जानते हैं।

मगरमच्छ व्यू पॉइंट (Crocodile View Point)

Crocodile View Point

नाम सुनकर आपको डरने की ज़रूरत नहीं है। इस खूबसूरत स्थान का नाम मगरमच्छ व्यू पॉइंट ज़रूर है लेकिन खूबसूरती के मामले में पहले स्थान पर है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों बीच में झरने की तरह बहता हुआ पानी इस जगह को चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस व्यू पॉइंट से पूरे मर्चुला शहर का अभूत नज़ारा देख सकते हैं। कई लोग इसे सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:भारत का एक अनोखा गांव, जहां के लोग खाते हैं भारत में और सोते हैं दूसरे देश में

बारसी गांव (Barasi Village)

Barasi Village marchula

मर्चुला से कुछ ही दूरी पर मौजूद बारसी एक छोटा सा गांव है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। बारसी गांव का कॉर्बेट नदी क्रीक सबसे लोकप्रिय जगह है। बारसी गांव में ऐसी अन्य कई जगहें भी हैं जहां घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप शांत जगह घूमना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। आपको बता दें कि मर्चुला (मार्चुला) से आप बस या टैक्सी से भी बारसी गांव जा सकते हैं।(यह जगह सैलानियों की बनी पहली पसंद)

रामनगर नदी (Ramnagar River)

Ramnagar River marchula

आपको बता दें कि यह खूबसूरत जगह रामनगर नदी के किनारे स्थित है। नदी के किनारे मौजूद होने के चलते इस जगह की खूबसूरती सिर्फ देखते रहने का ही मन करता है। कहा जाता है कि इस नदी को प्रवासी पक्षियों का भी घर माना जाता है। नदी के किनारे आपको कई पशु-पक्षी भी घूमते हुए नज़र आ जाएंगे। आपको बता दें कि गर्मी के दिनों में कई सैलानी इस नदी में नहाने के लिए भी पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:सितंबर में घूमने के लिए इनसे बेहतरीन जगहें कोई और नहीं, आप भी पहुंचें

इन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं

Barasi Village marchula in hindi

मर्चुला (मार्चुला) में मगरमच्छ व्यू पॉइंट, बारसी गांव और रामनगर नदी के अलावा अन्य कई खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-स्टर्लिंग हॉलीडे रिसॉर्ट्स, द सोल्लुना रिसॉर्ट, गर्जिया देवी मंदिर और मर्चुला रिसॉर्ट जैसी खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। मर्चुला में घूमने के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।(मशोबरा हिल स्टेशन)

मर्चुला कैसे पहुंचें?

मर्चुला जाना बहुत आसान है। नैनीताल पहुंचकर आप लोकल बस या टैक्सी लेकर मर्चुला घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि नैनीताल से मर्चुला की दूरी लगभग 99 किमी है। हल्द्वानी से मर्चुला की दूरी लगभग 87 किमी दूर है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit(@googlemap)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP