Mussoorie Travel: मसूरी की इस सीक्रेट जगह को आपने भी एक्सप्लोर नहीं किया है? खूबसूरती देख झूम उठेंगे

Mussoorie Hidden Places: मसूरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम पर्यटक जाते हैं।
image

Mussoorie Me Ghumne Ki Jagah: उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मसूरी का ही नाम लेते हैं। मसूरी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक है।

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित मसूरी को कई लोग 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जानते हैं। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।

मसूरी में घूमने की बात होती है, तो कई मॉल रोड, कैम्पटी फॉल, कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा, गन हिल्स या लंढौर का ही जिक्र करते हैं, लेकिन दलाई हिल्स का जिक्र बहुत कम लोग ही करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको दलाई हिल्स की खूबसूरती से लेकर खासियत और ऐतिहासिक कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं। दलाई हिल्स की खूबसूरती देख खुशी से झूम उठेंगे।

दलाई हिल्स की खासियत

dalai hills mussoorie

दलाई हिल्स मसूरी के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड की एक खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है। दलाई हिल्स पहाड़ी की चोटी पर स्थित मसूरी का छिपा हुआ पर्यटन स्थल माना जाता है, जो लगभग हर समय बादलों से ढका रहता है।

दलाई हिल्स अपनी खूबसूरती के साथ लुभावने दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। यह खूबसूरत हिल मसूरी की हैप्पी वैली से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस हिल्स से गढ़वाल पर्वतमाला का अद्भुत और मनमोहक दृश्य दिखाई देता है। मानसून में दलाई हिल्स की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि पल में यह हिल्स बादल से ढक जाता है, तो पल में बादल गायब हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:गर्मी से राहत वॉटरफॉल में डुबकी..! ये हैं चकराता हिल स्टेशन के आसपास स्थित खूबसूरत और शानदार झरने

दलाई हिल्स का ऐतिहासिक महत्व

dalai hills in mussoorie uttarakhand

दलाई हिल्स अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है। दलाई हिल्स को शांति और सुकून का प्रतीक भी माना जाता है, क्योंकि यह हिल्स भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ है।

दलाई हिल्स की ऊंचाई पर एक प्राचीन और प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इसके अलावा, चोटी की ऊंचाई पर एक बुद्ध प्रतिमा भी मौजूद है। दलाई हिल्स में कई तिब्बती प्रार्थना झंडे भी लगे हुए हैं, जो पहाड़ों से मिलकर अद्भुत नजारे प्रस्तुत करते हैं।

पर्यटकों के लिए क्यों खास है दलाई हिल्स

about dalai hills

दलाई हिल पर्यटकों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। खासकर, प्रकृति प्रेमियों के लिए दलाई हिल्स को स्वर्ग माना जाता है। इस हिल्स का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को चांद मिनटों में मोहित कर सकता है।

दलाई हिल्स अपनी खूबसूरती के साथ ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है, क्योंकि इस हिल की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए करीब 1 किमी ट्रेकिंग करनी पड़ती है। हिल की ऊंचाई से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्य देख सकते हैं। इसके अलावा, हिल्स की ऊंचाई से आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।

इसे भी पढ़ें:जीवन में एक बार माना और कामेट पर्वत का दीदार करना न भूलें, घूमने का शौक पूरा हो जाएगा

दलाई हिल्स के आसपास घूमने की जगहें

dalai hills mussoorie distance

दलाई हिल्स के आसपास में ऐसी कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दलाई हिल्स व्यू पॉइंट, हैप्पी वैली और पोलो ग्राउंड को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मसूरी मॉल से दलाई हिल्स कैसे पहुंचें

मसूरी मॉल रोड से दलाई हिल्स पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए मॉल रोड से स्कूटी रेंट पर लेकर दलाई हिल्स आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। एक दिन के लिए स्कूटी का किराया करीब 500 रुपया होता है। इसके अलावा, मॉल रोड से दलाई हिल्स के लिए लोकल टैक्सी या कैब भी चलती है, जिसका किराया 50-100 रुपये के बीच में होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@rajajijunglesafari,avathioutdoors

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP