उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर कई सारे देवी देवता निवास करते हैं। इसी वजह से यहां पर कई सारे देवी-देवताओं के चमत्कारी मंदिर मौजूद हैं। इन मंदिरों को सिर्फ भारत में ही पहचान नहीं मिली है, बल्कि यह विदेश में भी काफी फेमस है। इसमें से एक मंदिर उत्तराखंड के बिनसर में मौजूद है। जिसे गोलू देवता मंदिर के नाम से लोग जानते हैं। इसे न्याय के देवता का मंदिर भी कहते हैं।
मंदिर घूमने आते हैं दूर-दूर से लोग
इस मंदिर में घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां पर अपनी इच्छा को चिट्ठी में लिखते हैं और घंटी के साथ इस मंदिर में बांधकर जाते हैं। इस मंदिर में हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यहां पर हमेशा आपको घंटों की गुंज सुनाई देती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोलू देवता पर लोगों को कितना विश्वास है।
इस तरह पहुंचे गोलू देवता के मंदिर
अगर आप बिनसर घूमने जा रहे हैं, तो यहां से करीब 1 से 2 घंटे में आप गोलू देवता के मंदिर पहुंचे जाएंगे। वहीं दिल्ली से मंदिर का रूट 400 किमी पड़ेगा। इसके लिए बिनसर से ही लोकल गाड़ियां, बस और प्राइवेट कैब भी जाती हैं। अगर आप अपनी गाड़ी से ट्रेवल कर रहे हैं, तो आप उससे इस मंदिर में पहुंच सकते हैं। बस आपको थोड़ा जल्दी निकलना पड़ेगा। इससे आप जाम से बच जाएंगे। साथ ही, आपको पार्किंग में भी जगह मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Temple Towns In India: मंदिरों की नगरी के नाम से जाने जाते हैं देश के ये प्रसिद्ध शहर
मंदिर में लगती है इस समय लाइन
मंदिर में जाने के लिए हर कोई सुबह का समय चुनता है। इसकी वजह से वहां पर 6 से 10 बजे तक काफी भीड़ रहती है। यही वजह है कि मंदिर के बाहर तक भक्तों की लाइन लग जाती है। इसकी वजह से रोड पर भी लंबा जाम रहता है। इसलिए अगर आपको गोलू देवता के अच्छे से दर्शन करने जाना है, तो इसके लिए आप शाम को 4 से 5 बजे का समय चुने। उससे पहले कुछ समय के लिए मंदिर के कपाट बंद रहते हैं। जब खुलते हैं, तो आप आसानी से लाइन में पहला नंबर लगाकर दर्शन कर सकते हैं।
वीआईपी दर्शन की नहीं लगती लाइन
गोलू देवता का मंदिर एक ऐसा तीर्थ स्थल है जहां सभी श्रद्धालुओं के लिए सामान दर्शन होते हैं। यहां पर कोई भी वीआईपी लाइन नहीं लगती है। यहां सभी एक ही लाइन में लगकर दर्शन करते हैं। इसके बाद अपनी इच्छा को चिट्ठी पर लिखकर घंटी के साथ बांधते हैं। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा करके दर्शन को पूरा करते हैं।
इसे भी पढ़ें: न्यू जर्सी घूमने जाएं तो जरूर देखें ये हिन्दू मंदिर
मंदिर जाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप मंदिर जा रहे हैं, तो अपने साथ डायरी पैन, घंटी और चुनरी साथ लेकर जाएं।
- मंदिर के आसपास काफी बंदर बहुत ज्यादा होते हैं, इसलिए अपने सामान का ध्यान खुद रखें।
- अगर आप मंदिर जा रहे हैं, तो सही रूट चुने ताकि जाम से बचकर मंदिर पहुंच सके।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों