न्यू जर्सी घूमने जाएं तो जरूर देखें ये हिन्दू मंदिर

अमेरिका के न्यू जर्सी में कई बेहद ही खूबसूरत हिन्दू मंदिर हैं। अगर आप यहां पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको इन मंदिरों के दर्शन अवश्य करने चाहिए।

 

top beautiful hindu temples in new jersey

अमेरिका में घूमने के लिए कई बेहद ही खूबसूरत जगहें हैं और न्यू जर्सी उनमें से एक है। यहां पर कई बीचेस है, जो इसे दोस्तों व परिवार के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बनाता है। जब आप यहां पर हैं तो ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं और कुछ वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन न्यू जर्सी में सिर्फ इतना ही नहीं है। अगर आप चाहें तो यहां पर आध्यात्मिकता के समुद्र में भी गोता लगा सकते हैं। दरअसल, यहां पर कई हिन्दू मंदिर हैं, जो आपको असीम शांति का अहसास करवाते हैं।

जब आप न्यू जर्सी में घूमने जाते हैं तो यहां की नेचुरल ब्यूटी को देखने के साथ-साथ इन मंदिरों के दर्शन भी जरूर करें। यकीन मानिए, इन मंदिरों में दर्शन करते हुए आपको अपने देश से दूर होने का दुख नहीं होगा। आप यहां पर भी अपने आराध्य की भक्ति कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको न्यू जर्सी में स्थित कुछ हिन्दू मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी ट्रैवल बकिट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं-

श्री गुरुवायुरप्पन मंदिर (Sri Guruvaayoorappan Temple)

जब न्यू जर्सी के बेहतरीन मंदिरों की बात आती है तो उसमें श्री गुरुवायुरप्पन मंदिर का नाम जरूर लिया जाता है। यह मंदिर प्राचीन हिंदू वास्तुकला से प्रेरित है और अपनी अद्भुत संरचना के लिए जाना जाता है। श्री गुरुवायुरप्पन मंदिर में आप दर्शन करने के साथ-साथ कई धार्मिक कार्यक्रमों का हिस्सा भी बन सकते हैं। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण इसका गोपुर टॉवर है। इसकी जटिल नक्काशीदार संरचना बस देखते ही बनती है। मंदिर में खानपान की व्यवस्था भी है, जहां पर आप शाकाहारी भोजन कर सकते हैं।

सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple)

टॉम्स नदी पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर की गिनती न्यू जर्सी के प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक के रूप में होती है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। आप मंदिर के अंदर दीवारों पर प्राचीन हिंदू वास्तुकला का शानदार उदाहरण देख सकते हैं। यहां पर भगवान सिद्धिविनायक की आकर्षक अलंकृत मूर्ति है जो देखने में बेहद ही मनमोहक है। मंदिर का शांत वातावरण यकीनन आपको सुखद अहसास करवाएगा।

इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple)

ISKCON Temple

भगवान कृष्ण को समर्पित इस्कॉन मंदिर न्यू जर्सी में अवश्य देखे जाने वाले हिंदू मंदिरों में से एक है। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) मंदिर, जिसे हरे कृष्ण मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, भक्ति, ध्यान और शिक्षा का एक केंद्र है। न्यू जर्सी के एडिसन में स्थित, यह मंदिर ध्यान, योग और भक्ति प्रथाओं के लिए एक शांत वातावरण प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें:Temple Towns In India: मंदिरों की नगरी के नाम से जाने जाते हैं देश के ये प्रसिद्ध शहर

दुर्गा मंदिर (Durga Temple)

न्यू जर्सी में दुर्गा मंदिर भी मौजूद है। यह साउथ ब्रंसविक टाउनशिप के केंद्र में स्थित है। यह न्यू जर्सी के शांत हिंदू मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में भव्य आभूषणों से सजी देवी दुर्गा की एक शानदार मूर्ति है। दुर्गा मंदिर में प्रार्थनाओं के मंत्रोच्चार के बीच आप बहुत ही अच्छा महसूस करते हैं। यहां कई धार्मिक आयोजन और हवन आयोजित किए जाते हैं जहां आप हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों और परंपराओं को करीब से देख सकते हैं। जब आप न्यू जर्सी में हैं तो आपको एक बार दुर्गा मंदिर का दौरा जरूर करना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Wikipedia, iskconparsippany

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP