herzindagi
katrina kaif omlet cooking main

कैटरीना को रसोई में उनकी बहन इसाबेला ने इस तरह ऑम्लेट बनाना सीखाया, देखें ये वीडियो

कैटरीना कैफ ने अपनी बहन इसाबेल के साथ घर की रसोई में खाना बनाते हुए अपना वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया। कैट किसके लिए खाना बनाना सीख रही हैं
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-06, 19:31 IST

कैटरीना कैफ इन दिनों अपने घर में अपनी बहन इसाबेल के साथ रहती हैं। इसाबेल जब से इंडिया में आयी हैं कैटरीना को घर का खाना खाने के लिए मिलता है। कैटरीना की बहन कुकिंग करना जानती हैं और वो इन दिनो कैट को भी कुकिंग करना सीखा रही हैं। कैटरीना रसोई में अपनी बहन के साथ जब ऑम्लेट बना रही थी तब उन्होंने ये वीडियो खुद शूट किया और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया। 

कैटरीना कैफ का रसोई में ऑम्लेट बनाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में उनकी बहन उन्हे खाना बनाने की ट्रेनिंग दे रही हैं। कैटरीना किसके लिए खाना बनान सीख रही हैं ये जानना भी दिलचस्प होगा। 

 

Master chef @isakaif showing us her cooking skills while making a cheese omelette for her 'Didi' because didi likes it with cheese 😂😂 . These new Instagram story of #Katrinakaif are so cute 😍😍😍 and isa cooking food for her is even more cute . . . . #katrinakaiffans #katrina #katrinakaif #katrina_kaif #bollywood #tigerzindahai #salmankhan #aliaabhatt #sidhartmalhotra #adityaroykapur #hrithikroshan #fashion #shahrukhkhan #isabelle #isabellekaif #bollywood #parineetichopra #justinbieber #varundhawan #karanjohar #anushkasharma #selenagomez #arjunkapoor #dishapatani #srk #aamirkhan #zaynmalik #sonamkapoor #kritisanon #isakaif

A post shared by K A T R I N A K A I F (@gorgeous_katrina) onJun 1, 2018 at 9:16am PDT

कैटरीना कैफ को खाली समय में अपनी फैमिली और अपने फ्रेंड्स के साथ रहना पसंद है। शोपिंग करना, फिल्में देखना वो सब जो एक आम लड़की को पसंद होता है वो कैटरीना कैफ भी करना पसंद करती हैं। इंडिया में शादी से पहले ज्यादातर लड़कियों को खाना बनाने की खास ट्रेनिंग दी जाती है फिर वो कितनी भी पढ़ी-लिखी हों या काम करती हों। कुछ लड़कियां शादी से पहले खाना बनाने की ट्रेनिंग अपनी मर्जी से लेती हैं तो कुछ को मजबूरी में लेनी होती है लेकिन कैटरीना कैफ बहुत ही खुशी से खाना बनाना सीख रही हैं। 

Read more: कैटरीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण तक क्या खाना पसंद करती हैं?

katrina kaif omlet cooking inside  

अब कैटरीना ने ये ऑम्लेट किसके लिए बनाना सीखा है ये उन्होंने इस वीडियो में नहीं बताया लेकिन रनबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद अब वो अकेले इस घर में अपनी बहन के साथ रहती हैं। बॉलीवुड की चिकनी चमेली को खाना खाने का भी बहुत शौक है। दिल्ली से लेकर मुम्बई तक वो हर जगह का स्ट्रीट फूड चख चुकी हैं। 

एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था कि उन्हें दिल्ली की बंगाली मार्केट की चाट से लेकर चांदनी चौक के परांठे सब पसंद है। कैट दिल्ली में कबाब का स्वाद भी चांदनी चौक जाकर जरुर चखती हैं। अगर कैटरीना मुम्बई में हैं तो वो कड़क पाव के साथ भाजी खाती हैं। कैटरीना कैफ खाना पेट भरने के लिए नहीं बल्कि अपना मूड बदलने के लिए खाती हैं। 

अब खाना खाने की कैटरीना की इन आदतों को जानकर आपको ये हैरानी भी जरुर हो रही होगी कि कैटरीना इतना खाती हैं लेकिन फिर भी इतनी फिट कैसे दिखती हैं। तो कैटरीना कैफ की फिटनेस का सीक्रेट भी हम आपको बता चुके हैं। कैटरीना कैफ अपनी एक्सरसाइज़ टाइम  से करती हैं और कभी भी मिस नहीं करती भले ही वो इंडिया में हों या फिर इंडिया से बाहर हों। 

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।