ये तो हम सभी को पता है कि कई चीजें मिलकर ही कोई एक रेसिपी या डिश तैयार होती है, जो खाने के बाद दिल और दिमाग को खुश करती है। लेकिन इसी फूड में दूसरे डिश यै अपोजिट डिश को ऐड कर बनाया जाए तो क्या होगा? मूड बनने के बजाए खराब हो जाएगा। जी हां आजकल सोशल मीडिया में कई अजीबो गरीब खाने-पीने के कॉम्बिनेशन वायरल हो रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ वायरल फूड कॉम्बो के बारे में..
फैंटा मैगी
मैगी की बहुत सी वेराइटी तो हमने खूब खाई है लेकिन क्या आपने कभी फैंटा मैगी के बारे में सुना है। इस फैंटी मैगी ने सोशल मीडिया पर युजर्स का ध्यान आकर्षित किया है। फैंटा जिसे लोग गर्मियों में पीना पसंद करते हैं वहीं, इस मैगी रेसिपी में न केवल फैंटा ऐड किया गया है बल्कि इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए घी, अमचूर पाउडर, सूखे मसाले और हल्दी पाउडर का इस्तेमाल किया गया है।
दही गुलाब जामुन
View this post on Instagram
हालही में फूड ब्लॉगर गौरव वसान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। पोस्ट होते ही इस वीडियो ने यूजर का ध्यान आकर्षित कर लिया। इस पोस्ट में विक्रेता फ्यूजन डिश की प्लेट तैयार करता हुआ नजर आ रहा है। प्लेट में विक्रेता ने गुलाब जामुन के साथ एक चम्मच दही सर्व कर रहा है और इस वायरल गुलाब जामुन की कीमत 50 रुपये प्रति प्लेट रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: श्री राम ने वनवास के दौरान खाया था इस कंदमूल फल को, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य
मैंगो पानी पुरी
गर्मियों में हम सभी का फेवरेट फ्रूट आम का मौसम होता है। आम से लोग गर्मियों में कई सारे स्वादिष्ट रेसिपी बनाकर इसका मजा लेते हैं। बात जब आम की हो रही है तो क्या आपने कभी मैंगो पानी पुरी खाई है, यदि नहीं तो मुंबई में ये स्पेशल मैंगो पानी पुरी शॉट्स बेचा जा रहा है। इस स्पेशल पानी पुरी में आलू मसाले की जगह घुगनी और इमली पानी की जगह मैंगो पेस्ट (आमरस रेसिपीकी तरह दिखने वाला) डालकर सर्व किया जा रहा है।
पॉप्सिकल इडली
गर्मियों में बच्चे से लेकर बड़ों के बीच पॉप्सिकल्स, आइसक्रीम (आइसक्रीम रेसिपी), कुल्फी और चुस्की की मांग बढ़ जाती है। लेकिन क्या आपने कभी दक्षिण भारतीय डिश इडली पॉप्सिकल्स के बारे में सुना है? इडली पॉप्सिकल्स के साथ सांबर, पुदीने की चटनी और पीनट चटनी को डिपींग सॉस की तरह सर्व किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: खुले हुए पैकेट्स को सील करने के ये टिप्स आपके आएंगे काम
ये रही वायरल हो रही कुछ वीयर्ड फूड कॉम्बों, जिसने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर लिया है। आपने भी यदि कोई वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन के बारे में सुना या देखा है तो हमें कमेंट कर बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों