खुले हुए पैकेट्स को सील करने के ये टिप्स आपके आएंगे काम

चिप्स, दाल, मसाले या फ्लेक्स के पैकेट्स और कार्टन बॉक्स जो खुले हुए हैं उनके खराब होने का डर हमेशा रहता है। इन पैक्स को आप रिसील करने के टिप्स जानना चाहेंगी?

 
how to seal open packs

किचन में ऐसे कई पैकेट्स और डिब्बे होते हैं जिन्हें हम इस्तेमाल करके रख देते हैं। लंबे समय तक उनका उपयोग नहीं होता है। इसी तरह ब्रेड, चिप्स, बिस्किट और दाल के पैकेट्स खोल दिए तो उनके खराब होने का डर बना रहता है। कुछ दिन बारिश पड़ जाए तो नमी के कारण उनमें कीड़े लगने लगते हैं या वह सॉगी हो जाते हैं।

ऐसे में आप क्या करेंगे? उन्हें डिब्बाबंद करके रखना एक ऑप्शन है, लेकिन कई बार हमारे पास कंटेनर भी नहीं होते। ऐसे में जल्दी-जल्दी में या तो हम उन पैकेट्स को रबड़ बैंड से बांधकर रख देते हैं या फिर ऐसे ही कैबिनेट में बाकी सामान के पीछे छुपाकर रखते हैं। ये उन्हें बचाने का सॉल्यूशन नहीं है। अगर आप इन पैक्स को रिसील करने के टिप्स जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

1. गर्म करके रिसील करें पैकेट

reseal open packets

दाल या चिप्स के पैकेट को मैं अक्सर इस ट्रिक के साथ रिसील करती हूं। यह सेफ होने के साथ ही सबसे प्रभावी तरीका है जिसकी मदद से पैकेट बहुत अच्छी तरह सील हो जाते हैं।

क्या करें-

दाल के पैकेट स्लैब में लेटाकर रखें और जितनी टिप आपको सील करनी है उस हिस्से के 1 इंच नीचे स्केल रखें। अब लाइटर जलाकर उसे टिप पर एक बार ऊपर से नीचे तक घुमाएं और स्केल से तुरंत दबा दें। आप माचिस की तीली का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। जब पैकेट सील हो जाए तो उसे आराम से कैबिनेट पर रख सकती हैं। इस तरह आपकी दालें खराब नहीं होंगी।

इसे भी पढ़ें: खीरे से लेकर स्ट्रॉबेरी को स्टोर करने के लिए अपनाएं यह अमेजिंग हैक्स

2. ट्विस्ट करके रिसील करें

आपको चार ब्रेड खानी है लेकिन पैकेट तो पूरा ही खोलना पड़ता है। रोज-रोज ब्रेड न खाने वाले लोगों को उसे सील करके रखने में परेशानी होती है। ब्रेड के पैकेट को भी सील करने के बहुत तरीके हैं।

क्या करें-

सबसे पहले ब्रेड के पैकेट को ऊपर से पकड़कर 4-5 बार ट्विस्ट करें। इसके बाद ट्विस्ट वाले पार्ट को फैलाकर चारों कोनों पर फैला लें। ट्विस्ट वाला पार्ट टाइट हो जाएगा और ब्रेड खराब नहीं होगी (ब्रेड से जुड़े किचन हैक्स)।

इसी तरह आप ब्रेड को ऊपर से पकड़कर एक बार घुमाएं और एक लूप होल रखें। पैकेट के ऊपर वाले हिस्से को इस लूप हूल से अंदर ले जाएं और एक गांठ मार दें। यह सबसे आसान तरीका है जिसका इस्तेमाल हम सभी करते हैं।

3. कार्टन के डिब्बे कैसे बंद करें

ways to reseal open packets at home

सबसे ज्यादा दिक्कत कॉर्न फ्लेक्स के डिब्बों को बंद करने में आती है। ये डिब्बे एक बार खुल जाएं तो फिर इन्हें हम अक्सर ढककर रखते हैं जो मुश्किल होता है।

क्या करें-

सबसे पहले कार्टन के डिब्बे दोनों फ्लैप को अपोजिट साइड में दबाएं। इसके बाद एक फ्लैप को अंदर की तरफ करें और उसके साथ दूसरे फ्लैप को भी अंदर की ओर दबाएं। फ्लैप्स को इस तरह से अंदर दबाएं कि यह लॉक हो जाएं। इस तरह से आप इसे आसानी से खोल भी सकेंगे और सील भी कर सकेंगे (Cereal Boxes कैसे करें रीयूज)।

4. क्लिप्स की मदद से करें रिसील

यह पैकेट्स को सील करने का सबसे आसान तरीका है। पेपर क्लिप्स बाजार में उपलब्ध भी होती हैं। यह अलग साइज में उपलब्ध होती हैं और इनसे आप पैकेट्स को बंद कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हफ्ते भर तक फ्रेश रहेगा पालक, ऐसे करें स्टोर

क्या करें-

क्लिप्स कम हैं और पैकेट ज्यादा तो बड़े और छोटे पैक्स को एक साथ सील कर सकते हैं। बड़े पैक के अंदर छोटे पैक्स को रखकर दो बार फोल्ड करें और फिर क्लिप से सिक्योर कर लें। इस तरह से भी आपकी चीजें लंबे समय तक फ्रेश रहेंगी।

अब आपको खुले पैकेट्स देखकर डरने की जरूरत नहीं है। आप इन टिप्स को आजमाकर देख सकती हैं। हमें उम्मीद है ये टिप्स आपके काम को आसान बनाएंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करना भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP