Best road trips from indore: मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल बोला जाता है, तो इंदौर मध्य प्रदेश का दिल है। इंदौर, देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में से एक माना जाता है। इंदौर, मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां कई राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में इस शहर के आसपास की खूबसूरती देखने लायक होती है। इसलिए कई लोग इंदौर से मानसून ट्रिप प्लान करते रहते हैं। रिमझिम बारिश में इंदौर से इन टॉप क्लास और शानदार रोड ट्रिप पर निकलना किसी जन्नत से कम नहीं है। इन रोड ट्रिप के लुभावने दृश्य देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे। आप भी जल्दी से ट्रिप प्लान करें।
मानसून में इंदौर से किसी शानदार और हसीन रोड ट्रिप पर निकलने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सैलानी टापू के लिए ही निकलते हैं। इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर पर स्थित सैलानी टापू प्राकृतिक प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस रोड ट्रिप में शानदार नजारे के साथ-साथ शांत और शुद्ध वातावरण का लुत्फ उठा सकते हैं। मानसून में इस रोड ट्रिप के दौरान हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।
इसे भी पढ़ें: जिंदगी हसीन हो जाएगी, पार्टनर के साथ अगस्त में देश की इन टॉप 5 रोमांटिक जगहों पर घूम आएं
नर्मदा नदी के तट पर स्थित महेश्वर, मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत और आध्यात्मिक जगहों में से एक है। इंदौर से महेश्वर मोसून रोड ट्रिप आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकता है। इस रोड ट्रिप की हरियाली, लुभावने दृश्य और शांत वातावरण को आप कई महीने तक नहीं भूल पाएंगे। इस ट्रिप में जंगलों और खेतों के बीच गुजरना आपके लिए यादगार पल हो सकता है।
मांडू, मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक शहरों में से एक है। मांडू प्रसिद्ध महल, फोर्ट और इमारतों के लिए जाना जाता है। इंदौर से मांडू मानसून रोड ट्रिप आपको रोमांचित कर सकता है, क्योंकि पूरे ट्रिप में आपको घने जंगल, घास के मैदान और हरियाली नजर आएगी। इस रोड ट्रिप में आप बेटमा और मचल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इंदौर की गलियों से निकलकर मानसून में किसी शानदार और अद्भुत रोड ट्रिप का आनंद उठाना चाहते हैं, तो उस लिस्ट में इंदौर से हनुवंतिया जरूर शामिल रहना चाहिए। हनुवंतिया मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत टापू है, जो पर्यटकों को अद्भुत आनंद प्रदान करता है। इस रोड ट्रिप में लुभावने नजारों के अलावा, नदी और झील-झरने के मनमोहक दृश्यों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मानसून में महाराष्ट्र के ताम्हिनी घाट को एक्सप्लोर नहीं किया, तो आपने कुछ नहीं देखा, जल्दी ट्रिप बनाएं
मानसून में आप अन्य और भी कई रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं। जैसे- इंदौर से गुलावट, कालाकुंड, उदयगिरि गुफाएं और चिखलदरा के लिए भी रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।