What is the Price of 1 Sq Ft Marble in India: उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक और धार्मिक जगहें हैं, जहां देश ही नहीं दुनिया के भी हर कोने से लोग आते हैं। कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जिन्हें एक जैसे मार्बल से बनाया गया है। आस्था का केंद्र अयोध्या का राम मंदिर और दूसरी तरफ मुमताज की याद में बनी प्यार की निशानी ताजमहल, इन दोनों को ही एक ही मार्बल से तैयार किया गया है। दोनों ही खूबसूरती के मामले में बेमिसाल हैं। अधिकतर लोगों को लगता है किन इनमें लगे पत्थर विदेशों से आते होंगे और महंगे भी होते होंगे। बता दें कि ये मार्बल भारत में ही बना है।
ताजमहल और राम मंदिर में लगे सफेद मार्बल को मकराना का मार्बल के नाम से जाना जाता है। मकराना मार्बल अपनी शानदार क्वालिटी और कलर के लिए जाना जाता है। आप चाहें, तो इसे अपने घर में भी लगवा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि मकराना मार्बल को लगवाने में कितना खर्च आ सकता है। आइए जानें, घर पर मकराना मार्बल लगाने में कितना खर्च आ सकता है?
यह भी देखें- मार्बल फर्श को बिना रगड़े इस जबरदस्त नुस्खे से चुटकियों में चमकाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रामलला का आसन मकराना संगमरमर से तैयार किया गया है। श्रीराम मंदिर के फर्श पर भी इसी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, ताजमहल को बनाने में भी राजस्थान के मकराना मार्बल का ही इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, जयपुर का बिरला मंदिर और सिटी पैलेस भी मकाराना मार्बल से ही बना है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मकाराना राजस्थान का एक छोटा-सा शहर और एक उपखंड मुख्यालय है। यह राजस्थान के डीडवाना जिले के अंदर आता है। मकराना शहर में मार्बल की खदाने हैं, जहां से सुंदर-सुंदर मार्बल निकाला जाता है। मकाराना मार्बल का इस्तेमाल घर के फर्श से लेकर मूर्ति बनाने तक किया जाता है।
मकराना मार्बल की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है। मार्बल पर जितने कम पैटर्न और नसे होंगी, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होगी। हाउसिंग डॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में मकराना मार्बल की कीमत 150 रुपये से 1,200 रुपये प्रति वर्ग फुट है। आपको जितने भी स्क्वायर फीट में पत्थर लगवाना है, इस हिसाब से आपका खर्च आएगा।
यह भी देखें- घर पर बने सिर्फ 1 घोल से मैले हो चुके मार्बल फ्लोर को चमकाएं, लगेगा नया जैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi/freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।