Best Places To Visit Near Bengaluru: बेंगलुरु जिसे कई लोग बैंगलोर के नाम से भी जानते हैं। बेंगलुरु कर्नाटक की राजधानी है, जो मुख्य रूप से आईटी सेक्टर का हब भी माना जाता है। बेंगलुरु एक एक शहर है, जहां हर कोई अपने-अपने कामों में व्यस्त रहता है, लेकिन जब इस शहर में बारिश मेहरबान होती है, तो कई लोग आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बेंगलुरु के आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बारिश में मौसम में घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे। इन जगहों पर वीकेंड में अपनों के साथ जाना न भूलें।
बारिश के समय बेंगलुरु के आसपास में घूमने के लिए किसी बेहतरीन और अद्भुत जगहों की बात होती है, तो कई लोग सावनदुर्ग हिल का ही नाम लेते हैं। सावनदुर्ग हिल, एक पहाड़ी इलाका है, जो पिकनिक स्पॉट के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
सावनदुर्ग हिल अपनी खूबसूरती के साथ प्रकृति और ट्रेकर्स के बीच खूब लोकप्रिय है। बारिश के समय यहां वीकेंड में कई लोग ट्रेकिंग और प्रकृति का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते रहते हैं। बारिश में यह हिल हरियाली से भर जाता है। सावनदुर्ग हिल की ऊंचाई से आसपास के लुभावने दृश्यों को देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Hyderabad में इस समर वेकेशन बच्चों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, खेलने-कूदने की इन जगहों पर लग रही है भीड़
बेंगलुरु की बारिश में सावनदुर्ग हिल को एक्सप्लोर करने के बाद रामनगर को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। अर्कावती नदी के किनारे बसा हुआ सावनदुर्ग हिल बेस्ट वीकेंड गेटवे भी माना जाता है। कहा जाता है कि शोले फिल्म की शूटिंग इस जगह भी हुई थी।
रामानगर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ छोटे-छोटे पहाड़ और हरे-भरे मैदानों के लिए भी जाना जाता है। रामानगर को खासकर, पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है, क्योंकि रामनगर को कई लोग मिस्र के गिद्धों और अन्य पक्षियों का घर भी मानते हैं। यहां ट्रेकिंग का भी शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है।
समुद्र तल से करीब 4 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नदी हिल्स बारिश में बेंगलुरु के आसपास घूमने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। नंदी हिल्स सिर्फ कर्नाटक की ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण भारत की प्रसिद्ध जगहों में से एक है। नंदी हिल्स हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है।
बारिश के समय यहां बेंगलुरु के अलावा अन्य कई शहरों से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। नंदी हिल्स में आप फोर्ट, तालाब और फूलों के बगीचे को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नंदी हिल्स की ऊंचाई से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जीवन में एक बार माना और कामेट पर्वत का दीदार करना न भूलें, घूमने का शौक पूरा हो जाएगा
बेंगलुरु के आसपास में स्थित स्कंदगिरि एक खूबसूरत और ऐतिहासिक हिल्स है। स्कंदगिरि को कई लोग 'कलवरा दुर्गा' के नाम से भी जानते हैं। स्कंदगिरि कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा जिले में स्थित पांच पहाड़ों में से सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पहाड़ों में से एक है।
स्कंदगिरि हिल्स अपनी खूबसूरत वादियों और सूर्योदय के लुभावने दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। बारिश के समय स्कंदगिरि हिल्स की खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए बारिश में यहां बेंगलुरु से कई लोग वीकेंड में घूमने पहुंचते हैं। स्कंदगिरि हिल्स में एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
दूरी-बेंगलुरु से स्कंदगिरि हिल्स की दूरी करीब 62 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।