Long Weekend Trip In Hindi: घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता है। जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने निकल जाते हैं।
अक्टूबर में लॉन्ग वीकेंड आने वाला है। ऐसे में अगर आप भी ऑफिस से 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिनों तक घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं, तो फिर आसानी से बना सकते हैं।
लॉन्ग वीकेंड में हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, नॉर्थ ईस्ट या फिर दक्षिण भारत की कई हसीन जगहों को एक्सप्लोर करसकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी हसीन जगहों को बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
अक्टूबर के हिमाचल प्रदेश घूमने का एक अलग ही मजा होता है। अक्टूबर में यहां न अधिक सर्दी पड़ती है और न ही अधिक गर्मी पड़ती है। हिमाचल प्रदेश में आप शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी या फिर स्पीति वैली जैसी चर्चित जगहों पर कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप किसी शांत जगह जाना चाहते हैं, तो करसोग घाटी पहुंच सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की हसीन गोद में मौजूद करसोग वैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों के लिए पूरे भारत में फेमस है। करसोग वैली की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहां घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Navratri 2023: दशहरा में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान
यह जम्मू-कश्मीर वाला श्रीनगर नहीं, बल्कि यह श्रीनगर उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद है। उत्तराखंड में मौजूद नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, अल्मोड़ा आदि चर्चित जगहों के बारे में जानते होंगे, लेकिन श्रीनगर किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्रीनगर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हसीन दृश्यों के लिए काफी फेमस है। बादल से ढके पहाड़, घास के मैदान, देवदार के पेड़, झील और झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। श्रीनगर आप कीर्तिनगर, वैली व्यू पॉइंट और नौर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नॉर्थ ईस्ट अपनी हसीन खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस है। नॉर्थ ईस्ट में ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां जाने के बाद पर्यटक विदेश जाना भूल जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश से लेकर मणिपुर और सिक्किम से लेकर असम में ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद है।
अगर आप अक्टूबर में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड में नॉर्थ -ईस्ट की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आपको शिवसागर पहुंच जाना चाहिए। शिवसागर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई ऐतिहासिक स्थलों के लिए फेमस माना जाता है। यह राजधानी गुवाहाटी से करीब 220 किमी की दूरी पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: Pind Daan: बिहार में इस जगह पिंड दान कर लिया तो फिर कहीं और जाने की जरूरत नहीं, ऐसे प्लान बनाएं
दक्षिण भारत में घूमने के लिए सिर्फ केरल ही नहीं, बल्कि कर्नाटक भी एक बेहतरीन राज्य माना जाता है। अरब सागर के तट के किनारे स्थित ऐसी कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
गोकर्ण भी कर्नाटक की एक ऐसी जगह है, जहां आप लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते हैं। अरब सागर के तट पर मौजूद गोकर्ण मनमोहक बीच के साथ-साथ हसीन नजारों के लिए भी जाना जाता है। यहां आप नीले पानी और सफेद रेत के बीच परिवार,दोस्त और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। गोकर्ण में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फउठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।