New Year Eve In Bhopal Best Places To Visit: देश के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल माना जाता है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी एक खूबसूरत जगह है। राजधानी भोपाल में ऐसी कई शानदार और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
नए साल के आगमन पर भोपाल की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है। नए साल के खास मौके पर कई लोग अपने पार्टनर, परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको भोपाल की कुछ शानदार और रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी अपनों के साथ यादगार अंदाज में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट कर सकते हैं।
बड़ा तालाब (Upper Lake)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित किसी शानदार और हसीन जगह घूमने की बात होती है, तो कई सबसे पहले बड़ा तालाब ही पहुंचते हैं। इस खूबसूरत तालाब को ऊपरी झील और भोजताल के नाम से भी जाना जाता है। इस तालाब को भोपाल का रोमांटिक पॉइंट भी माना जाता है।
न्यू ईयर के मौके पर बड़ा तालाब के किनारे-किनारे कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर, 31 दिसंबर की शाम को यहां कई लोग पुरानी यादों को समेटने के लिए पहुंचते हैं। इस झील के पास में स्थित कमला पार्क भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
इसे भी पढ़ें:Places Near Mussoorie: मसूरी के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर उमड़ रही है भीड़, नए साल पर आप भी घूम आएं
वन विहार (Van Vihar)
भोपाल में स्थित किसी हसीन और रोमांटिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग भोपाल वन विहार का नाम जरूर लेते हैं। यह वन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत का भी काम करता है। यहां वीकेंड में अलावा अन्य दिनों में भी भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
वन विहार में आप कबक, चीतल, सांभर, बुलबुल, जंगली सूअर और लकड़बग्घा जैसे जानवरों को करीब से देखने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा, इस वन में देशी और विदेशी फूलों की अनेकों प्रजातियों को भी देख सकते हैं।
वन विहार टिकट- प्रति व्यक्ति फीस 15 रुपए और विदेशियों के लिए 200 रुपए।
द मेरिडियन कैफे (The Meridian Cafe)
अगर आप भोपाल की भीड़ भाड़ से दूर किसी रोमांटिक जगह पार्टनर के साथ न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको द मेरिडियन कैफे पहुंच जाना चाहिए। द मेरिडियन, भोपाल शहर के सबसे खूबसूरत और हसीन जगहों में से एक माना जाता है।
द मेरिडियन कैफे लजीज और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ रोमांटिक डेट के लिए शानदार पॉइंट माना जाता है। यहां आप पार्टनर के साथ न्यू ईयर पर रोमांटिक डेट के लिए जा सकते हैं। न्यू ईयर ईव के मौके पर यहां करीब 8 बजे से नाच-गाना भी होता है। न्यू ईयर के मौके पर इस कैफे को रंगीन लाइटों से सजा दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें:Happy New Year 2025: लास्ट मिनट में कोटद्वार के पास में स्थित इन जगहों पर नए साल का जश्न सेलिब्रेट करने पहुंचें
केरवा डैम (Kerwa Dam)
भोपाल में स्थित किसी खूबसूरत और पिकनिक स्पॉट की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले केरवा डैम का ही रुख करते हैं। यहां वीकेंड के दिनों में करीब चार-पांच दर्जन से भी अधिक लोग घूमने और पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।
केरवा डैम, न्यू ईयर पर भी आकर्षण के केंद्र बना रहता है। यहां 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक हजारों की संख्या में लोग मौज-मस्ती और पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। केरवा डैम का पानी और आसपास की हरियाली सैलानियों को खूब आकर्षित करती हैं। मानसून और ठंड में इस डैम की खूबसूरती कमाल की होती है।
इन जगहों पर भी पहुंचें
भोपाल में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं। अगर आप कैफे या रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं, तो विंड एंड वेव्स रेस्टोरेंट और द रूफ ट्री का रुख कर सकते हैं। इसके अलावा, रोमांटिक फोटोग्राफी के लिए रानी महल और सैर सपाटा का रुख कर सकते हैं। आप मोतिया तालाब, लेंदिया झील, सारंगपाणी झील और मैनिट झील के किनारे यादगार पल बिताने भी जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,blackpearl_909
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों