herzindagi
best places to visit around shivamogga airport karnataka

Shivamogga Airport: PM ने किया उद्घाटन, आसपास घूमने की हैं कई बेहतरीन जगहें

कर्नाटक में मौजूद Shivamogga Airport बनकर तैयार है और PM इसका उद्घाटन कर चुके हैं। इस एयरपोर्ट के आसपास घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-02-27, 15:41 IST

देश को किसी भी राज्य को जोड़ने के लिए एयरपोर्ट का होना बहुत ज़रूरी है। अगर जिस राज्य में आप जाना चाहते हैं और वहां एयरपोर्ट है तो कोई भी व्यक्ति कुछ ही समय में पहुंचा जाता है। इसलिए समय-समय पर देश के हर कोने में नए-नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होते रहता है।

दक्षिण-भारतीय राज्य का कर्नाटक राज्य भी एक नए एयरपोर्ट के लिए तैयार है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 27 फ़रवरी को शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया और राज्य को सौंप दिया है।

कर्नाटक के शिवमोग्गा हवाई अड्डे के बारे में जानना चाहते हैं और आसपास मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

शिवमोग्गा हवाई अड्डे के बारे में

शिवमोग्गा/शिमोगा हवाई अड्डे के आसपास घूमने की बेहतरीन जगहों के बारे में जानने से पहले इस हवाई अड्डे के बारे में जान लेते हैं। खबरों के मुताबिक इस एयरपोर्ट का निर्माण कमल फूल के आकार में किया गया है।

बताया जा रहा है कि इस बेहतरीन एयरपोर्ट के निर्माण में लगभग 450 करोड़ रुपये लगे हैं। यहां प्रति घंटे लगभग 300 यात्री बैठ सकते हैं। ऐसी खबर है कि यहां मौजूद रनवे लगभग 32 हज़ार मीटर लंबा है और बेंगलुरु हवाईअड्डे के बाद दूसरा सबसे बड़ा रनवे है। इसके अलावा यहां boeing 737 और Airbus A320 में लैंड कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:मार्च के महीने में भारत की इन हसीन जगहों को आप भी करें एक्सप्लोर

शिवमोग्गा हवाई अड्डा के आसपास घूमने की जगहें

दक्षिण-भारत का कर्नाटक राज्य एक ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में शिवमोग्गा हवाई अड्डा पर उतरने वाले हैं और आसपास घूमना चाहते हैं तो हम आपको कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

जोग फाल्स (Jog falls)

Jog falls

हवाई अड्डा के आसपास मौजूद किसी बेहतरीन जगह की बार करें तो जोग फाल्स का नाम ज़रूर लिया जाएगा। तक़रीबन 250 फुट की उंची पहाड़ी से जमीन पर पानी गिरता है तो नज़ारे सिर्फ और सिर्फ देखने को मन करता है।

कहा जाता है कि शिवमोग्गा में मौजूद यह वॉटरफॉल चार छोटे-बड़े फाल्स को मिलकर बनता है और जब शिवमोग्गा में गिरता है मन मोहित हो उठता है। जो भी व्यक्ति शिवमोग्गा/ शिमोगा पहुंचता है वो सबसे पहले इसी स्थान पर घूमने के लिए पहुंचता है। आपको बता दें कि जोग फाल्स शिवमोग्गा हवाई अड्डे से लगभग 100 किमी की दूरी पर है।(उत्तराखंड में लें मालदीव का मज़ा)

गुदवी बर्ड सेंचुअरी (Gudavi birds sanctuary)

Gudavi birds sanctuary

शिवमोग्गा/ शिमोगा हवाई अड्डे से लगभग 103 किमी की दूरी पर मौजूद गुदवी बर्ड सेंचुअरी भी घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। तक़रीबन 0.73 वर्ग किलोमीटर में फैले यह बर्ड सेंचुअरी कई विलुप्त पक्षियों का घर भी माना जाता है।

बर्ड सेंचुरी सिर्फ पक्षियों का घर ही नहीं बल्कि हरे-भरे जंगल और इसके आसपास मौजूद झील काफी फेमस है। एक तरह से यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। शायद एयरपोर्ट से यहां जाने के लिए टैक्सी या कैब मिल सकती है।(विश्व प्रसिद्ध कूनो नेशनल पार्क)

इसे भी पढ़ें:मालदीव या थाईलैंड से भी बेहद खूबसूरत है दक्षिण-भारत की यह जगह

अगुम्बे (Agumbe)

Agumbe

शिवमोग्गा/ शिमोगा हवाई अड्डा के आसपास मौजूद अगुम्बे एक ऐसी जगह हो दक्षिण-भारत में चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है। जी हां, कहा जाता है कि यहां सबसे अधिक बारिश होती है इसलिए यह चेरापूंजी के नाम से भी फेमस है।

हरे-भरे वन, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और नारियल के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अगुम्बे का जंगल कई विलुप्त जानवर और पेड़-पौधों के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि यह शिवमोग्गा/ शिमोगा हवाई अड्डा से लगभग 95 मिकी दूर है।

शिवमोग्गा हवाई अड्डा के आसपास घूमने की अन्य जगहें

जोग फाल्स, गुदवी बर्ड सेंचुरी और अगुम्बे के अलावा शिवमोग्गा हवाई अड्डा के आसपास घूमने के लिए एक से एक एक बेहतरीन जगहें हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-होन्नेमराडू, 74 किमी की दूरी पर मौजूद Ballegavi, लगभग 64 किमी दूरी पर मौजूद Kuppalli भी घूमने के लिए एक बेस्ट जगहें हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।