herzindagi
best places to visit in march  in india

मार्च के महीने में भारत की इन हसीन जगहों को आप भी करें एक्सप्लोर

अगर आप भी मार्च के महीने में कुछ हसीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो भारत की इन जगहों पर पार्टनर, दोस्तों या परिवार के साथ ज़रूर पहुंचें।  
Editorial
Updated:- 2023-02-14, 12:53 IST

जनवरी या फ़रवरी में घूमने का जो मज़ा है ठीक उसी तरह मार्च के महीने में भी घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। मार्च के महीने में बच्चों के एग्जाम भी खत्म होने के होते हैं, इसलिए मार्च के महीने में कई लोग दोस्तों या परिवार या पार्टनर के साथ किसी न किसी जगह एन्जॉय करने के लिए पहुंच जाते हैं।

मार्च के महीने में भारत की कई जगहों पर मौसम भी एकदम सुहावना होता है। एक तरह से राते सर्द और दिन थोड़े-थोड़े गर्म होते हैं इसलिए मार्च के महीने में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है।

इस लेख में हम आपको भारत की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी मार्च के महीने में पार्टनर, दोस्तों या फिर परिवार के साथ एन्जॉय करने पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं।

लेह-लद्दाख (Leh Ladakh)

Leh Ladakh

भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत और हसीन जगहों का जिक्र होता है तो लेह-लद्दाख का नाम ज़रूर लिया जाता है। एक तरह से भारत के लिए यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बर्फ से ढके पहाड़, प्रसिद्ध मठ और खूबसूरत नज़ारे पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

ऐसे में अगर आप मार्च के महीने में सबसे पहले किसी जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं यहां जा सकते हैं। मार्च के महीने में यहां न ही अधिक गर्मी होती और न ही अधिक ठंड, इसलिए सैलानी भी यहां भारी संख्या में पहुंचते हैं।

लेह-लद्दाख में आप पैंगोंग झील, मैग्नेटिक हिल, फुगताल मठ, त्सो मोरीरी झील और लेह पैलेस जैसी खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:विस्टाडोम ट्रेन कोच में करना चाहते हैं ट्रैवल तो बुक करने और किराया के बारे में जानें

पचमढ़ी (Pachmarhi)

Pachmarhi

भारत के दिल बोले जाने वाले राज्य यानी मध्य प्रदेश में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन मार्च के महीने में पंचमढ़ी घूमने का जो मज़ा है वो शायद आपको किसी और स्थान पर नहीं मिलेगी।

हसीन वादियों में से घिरा यह स्थान खूबसूरत झील, झरने, गुफा और हरियाली के लिए पूरे देश में फेमस है। मार्च के महीने में इस हिल स्टेशन का मौसम एकदम सुहावना होता है।(Spring Season में घूमने की जगहें)

पंचमढ़ी में आप बी फाल, अप्सरा विहार, पांडव गुफा, जमुना जल प्रपात और सनसेट पॉइंट जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अंडमान-निकोबार (Andaman Nicobar)

Andaman Nicobar

मार्च के महीने में अंडमान निकोबार जैसी जगह को एक्सप्लोर करने का एक अलग ही मज़ा होता है। रोमांटिक मौसम, नीले-नीले पानी, नारियल के पेड़ और खूबसूरत समुद्री तट के किनारे परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ छुट्टियां बिताने का एक अलग ही मज़ा होता है।

अगर आप घूमने के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी शौक रखते हैं तो फिर अंडमान-निकोबार ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां आप राधा नगर बीच, हैवलॉक द्वीप और रॉस आइलैंड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मालदीव या थाईलैंड से भी बेहद खूबसूरत है दक्षिण-भारत की यह जगह

कौसानी (Kausani)

Kausani

उत्तराखंड में मौजूद कौसानी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो मार्च के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। कहने को तो यह एक छोटा सा गांव है, लेकिन खूबसूरती के मामले में उत्तराखंड की किसी अन्य जगह से कम नहीं है।

हरियाली, देवदार के वृक्ष और हिमालय की आकर्षक चोटियों की वजह से भी मार्च के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट जगह मानी जाती है। खासकर प्रकृति प्रेमियों, हनीमून मनाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के समान है।

कौसानी में आप रुद्रधारी फॉल्स, कौसानी टी एस्टेट और सुमित्रानंदन पंत संग्रहालय जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।(बिहार की ये जगहें हैं बहुत रोमांटिक)

मार्च में घूमने के लिए अन्य जगहें

लेह-लद्दाख, पचमढ़ी, अंडमान-निकोबार और कौसानी घूमने के अलावा मार्च के महीने में भारत की अन्य कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- नॉर्थ-ईस्ट में गंगटोक, गुलमर्ग, लक्षद्वीप और दक्षिण-भारत में वायनाड को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(holidify,headou)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।