Best Places Around Neemrana Fort: दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित नीमराना फोर्ट को अपार सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस खूबसूरत फोर्ट को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते रहते हैं। खासकर दिल्ली के लोग लॉन्ग ड्राइव करते हुए फोर्ट घूमने पहुंच जाते हैं।
लेकिन बार-बार एक ही स्थान पर घूमने या लॉन्ग ड्राइव पर जाने से व्यक्ति बोर हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों के नीमराना फोर्ट घूमने जा रहे हैं, तो अब कुछ अन्य बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको नीमराना फोर्ट के आसपास में स्थित कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी परिवार, दोस्त और पार्टनर संग मानसून का मजा उठाने पहुंच सकते हैं।
नीमराना फोर्ट के आसपास में स्थित किसी हसीन और ऐतिहासिक जगह की बात होती है, तो तिजारा फोर्ट का नाम जरूर शामिल रहता है। 19वीं शताब्दी में निर्मित यह फोर्ट खूबसूरती के साथ-साथ बेहतरीन हेरिटेज होटल के रूप में भी जाना जाता है।
पहाड़ी की सबसे उंची चोटी पर मौजूद होने के चलते यह पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है। फोर्ट से जब नीचे की तरफ देखते हैं, तो दूर-दूर तक सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। मानसून के समय फोर्ट के आसपास का नजारा और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देता है। आपको बता दें कि यह एक हेरिटेज होटल भी है और आप यहां ठहरकर शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल से ऐसे काटे मेट्रो टिकट, लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म
नीमराना-गुडगांव हाइवे के किनारे स्थित लेपर्ड ट्रेल उन जगहों में शामिल है, जहां मानसून के समय सबसे अधिक लोग घूमने पहुंचते हैं। अरावली की पहाड़ियों के बीच में मौजूद यह हसीन जगह सौंदर्य का खजाना माना जाता है।
लेपर्ड ट्रेल हसीन हरियाली के साथ-साथ ट्रैकिंग के लिए भी काफी फेमस माना जाता है। रिमझिम बारिश के समय कई लोग यहां ट्रैकिंग करने भी पहुंचते हैं। इस खूबसूरत जंगल के बारे में कहा जाता है यहां पहले कई लेपर्ड रहते थे। इसलिए इसका नाम लेपर्ड ट्रेल रखा गया। (ग्रेटर नोएडा से 300 किमी दूर बेहतरीन हिल स्टेशन्स)
मानसून और झील का रिश्ता कितना गहरा होता है, यह बताने की जरूरत शायद ही होगा। खैर, नीमराना फोर्ट से लगभग 79 किमी की दूरी पर मौजूद सिलीसेढ़ झील घूमने के लिए एक मनमोहक स्थान है।
मानसून के समय सिलीसेढ़ झील की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए इस झील के किनारे मानसून में सबसे अधिक पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो यहां पहुंचने के लिए लॉन्ग ड्राइव का भी मजा उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जुलाई में रोमांटिक सफर की है प्लानिंग? इन हसीन जगहों पर एक बार जरूर पहुंचें
साल 1793 के आसपास के निर्मित सिटी पैलेस अलवर भी नीमराना के आसपास घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान है। इस खूबसूरत पैलेस को विनय विलास महल के नाम से भी जाना जाता है। सिटी पैलेस भारत-इस्लामी वास्तुकला के लिए भी काफी फेमस माना जाता है। आपको बता दें कि फोर्ट को एक्सप्लोर करने के लिए भारतीय को 5 रूपये और विदेशो पर्यटकों को 50 रूपये का टिकट लेना होगा। (दिल्ली को मिला तिमारपुर झील का तोहफा)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।