जुलाई में रोमांटिक सफर की है प्लानिंग? इन हसीन जगहों पर एक बार जरूर पहुंचें

अगर आप भी जुलाई में पार्टनर संग किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं और दोनों ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो इन रोमांटिक जगहों पर पहुंच सकते हैं।

 

top romantic places to visit in july

Romantic Places To Visit In July 2023: जुलाई साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग हर हिस्से में मानसून का नजारा देखने को मिलता है। मानसून का हसीन पल कपल्स के बीच भी काफी प्यारा माना जाता है। इसलिए मानसून में कपल्स भी घूमने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचते रहते हैं।

रिमझिम बारिश के नीचे होने वाले हमसफर के साथ मस्ती और धमाल करना लगभग हर कपल्स पसंद करते हैं। ऐसे में कई लोग जुलाई में घूमने के लिए रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं।

अगर आप भी जुलाई में पार्टनर संग घूमने के लिए किसी हसीन जगह की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी होने वाले हमसफर से साथ पहुंचना चाहेंगे।

लवासा (Lavasa)

Lavasa

मानसून और महाराष्ट्र शहर का रिश्ता काफी पुराना है। मानसून के समय इस राज्य का लगभग हर स्थान सैलानियों से भरा रहता है। वैसे तो महाराष्ट्र में मानसून में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप मानसून में अद्भुत नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको लवासा पहुंच जाना चाहिए।

मुंबई से लगभग 4-5 घंटे की दूरी पर मौजूद लवासा एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो मानसून के समय और भी अधिक खूबसूरत हो जाता है। स्थानीय कपल्स के अलावा अन्य कई शहरों से भी कपल्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। आप मुंबई से लॉन्ग ड्राइव करते हुए भी लवासा की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं।

लवासा में टेमघर बांध, तिकोना फोर्ट, एक्सथ्रिल एडवेंचर एकेडमी, दासवे व्यू पॉइंट, वरसगांव बांध और घानागढ़ किला जैसी बेहतरीन जगहों पर पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं।

  • सबसे पास में रेलवे स्टेशन-पुणे
  • सबसे पास में हवाई अड्डा-पुणे

ओंकारेश्वर (Omkareshwar)

Omkareshwar

नर्मदा और कावेरी नदी के तट पर स्थित ओंकारेश्वर किसी जन्नत से कम नहीं लगता है। मानसून में इस शहर की खूबसूरती इस कदर बढ़ जाती है कि आसपास का नजारा देखते ही बनता है।

मानसून में जब बारिश की बूंदे नर्मदा और कावेरी में पड़ती है तो मन तृप्त हो उठता है। छोटे-छोटे पहाड़ और घने जंगल भी इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आपको बता दें कि यह एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल भी है। ओंकारेश्वर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने का गौरव भी प्राप्त है।

ओंकारेश्वर में अहिल्या घाट, ओंकारेश्वर बांध, श्री ओंमकारेश्वर मंदिर, फैनसे घाट के अलावा नर्मदा और कावेरी नदी के किनारे-किनारे घूम भी सकते हैं।

  • सबसे पास में रेलवे स्टेशन-ओंकारेश्वर
  • सबसे पास में हवाई अड्डा-देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा

कुर्ग (Coorg)

Coorg

अगर आप जुलाई में पार्टनर संग दक्षिण-भारत की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको बारिश का अद्भुत मजा उठाने कुर्ग पहुंच जाना चाहिए।

कर्नाटक में स्थित कुर्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। अद्भुत खूबसूरती और सुरम्य वादियों के चलते इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड भी जाना जाता है। यहां मौजूद छोटे-बड़े पहाड़, घाटी और झरने खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

कुर्ग में स्थित एबी फॉल्स, मदिकेरी किला और इरुप्पु झरना जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • सबसे पास में रेलवे स्टेशन-मैसूर रेलवे स्टेशन
  • सबसे पास में हवाई अड्डा-मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

माउंट आबू (Mount Abu)

Mount Abu

मानसून और राजस्थान का रिश्ता काफी पुराना है। इस राज्य में सबसे अधिक सर्दी और मानसून में ही सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी जुलाई में पार्टनर संग राजस्थान में मानसून का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको माउंट आबू पहुंच जाना चाहिए।

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जो खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए किसी भी कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। अरावली पर्वतमाला में स्थित यह स्थान मानसून के समय कई हसीन दृश्यों के लिए भी फेमस माना जाता है।

माउंट आबू नक्की झील, टॉड रॉक, सनसेट पॉइंट, माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य और गुरु शिखर जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • सबसे पास में रेलवे स्टेशन-आबू रोड रेलवे स्टेशन
  • सबसे पास में हवाई अड्डा-उदयपुर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP