Celebrate Pongal In Kerala: पोंगल देश का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। इस साल यह त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि पोंगल दक्षिण भारत में मुख्य रूप से मनाया जाता है।
दक्षिण भारतीय पोंगल त्योहार को फसल की कटाई और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। इस खास मौके पर तमिलनाडु से लेकर आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से लेकर केरल में खूब रौनक देखने को मिलती है।
केरल में भी पोंगल का त्योहार खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस राज्य में पोंगल की खूबसूरती देखने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको केरल की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनों के साथ यादगार अंदाज में पोंगल का त्योहार सेलिब्रेट कर सकते हैं।
अल्लेप्पी (Alleppey)
केरल में किसी शानदार और सबसे अधिक लोकप्रिय जगह घूमने और पोंगल सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले अल्लेप्पी का ही रुख करते हैं। अल्लेप्पी देश का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी माना जाता है, जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अल्लेप्पी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पोंगल सेलिब्रेट करने के लिए भी बेस्ट प्लेस माना जाता है। पोंगल के मौके पर इस शहर में स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना होती है और फिर कई कार्यक्रम का आयोजन होता है। पोंगल के मौके पर इस शहर की कई जगहों पर जल्लीकट्टू (बैल-वशीकरण) कार्यक्रम भी होता है, जहां हजारों की संख्या में भीड़ पहुंचती हैं।
इसे भी पढ़ें:Makar Sankranti पर पूरे 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप
आट्टुकाल भद्रकाली मंदिर (Attukal Bhagavathy Temple)
केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में स्थित आट्टुकाल एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर है। यह प्रसिद्ध मंदिर भद्रकाली देवी को समर्पित है और यह एक हिन्दू मंदिर भी है। इस मंदिर के बारे कहा जाता है कि देवी के दर्शन मात्र से सभी दुख दूर हो जाते हैं।
आट्टुकाल भद्रकाली मंदिर अपने धार्मिक महत्व के साथ-साथ पोंगल सेलिब्रेट करने के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि पोंगल के मौके पर इस मंदिर में विशेष पूजा होती है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं। मंदिर के आसपास कई कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है।
वायनाड (Wayanad)
वायनाड, केरल की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। यह केरल की एक ऐसी जगह है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि, विदेशी पर्यटक भी घूमने और मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। वायनाड, प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत कम काम करता है।
वायनाड अपनी खूबसूरती और खूबसूरत जगहों के साथ-साथ पोंगल सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है। यहां स्थित कई मंदिरों में पोंगल के समय धूमधाम से पूजा होती है। वायनाड में पोंगल के मौके पर कई जगहों पर जल्लीकट्टू (बैल-वशीकरण) का कार्यक्रम भी होता है। जल्लीकट्टू देखने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
थेक्कडी (Thekkady)
थेक्कडी, केरल का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है। यह केरल का एक पॉपुलर हॉलिडे डेस्टिनेशन भी माना जाता है। इसलिए यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
थेक्कडी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पोंगल सेलिब्रेट करने के लिए भी जाना जाता है। इस शहर की कई जगहों पर शानदार अंदाज में जल्लीकट्टू कार्यक्रम का आयोजन होता है, जहां हजारों लोग पहुंचते हैं। पोंगल के मौके पर यहां स्थित कई मंदिरों में विशेष पूजा भी होती है, जहां हजारों स्थानीय लोग शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें:IRCTC Odisha Tour Package: ओडिशा घूमने वालों के लिए IRCTC का 3N/4D का बेहतरीन तोहफा, कम खर्च में घूम आएं
इन जगहों पर भी पहुंचें
केरल में अन्य और भी ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप पोंगल सेलिब्रेट करने के लिए पहुंच सकते हैं। इसलिए आप मुन्नार, कोच्चि, कोवलम या फिर वर्कला जैसी जगहों पर पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों