IRCTC Tour Package For Odisha All Details: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर मस्ती और धमाल करने पहुंच जाते हैं।
देश के किसी शानदार और खूबसूरत समुद्र तटीय जगहों पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग ओडिशा का भी नाम जरूर लेते हैं। ओडिशा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक तीर्थ स्थलों, मंदिरों और खूबसूरत बीचेज के चलते दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
ओडिशा राज्य देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच इस कदर लोकप्रिय है कि यहां घूमने के लिए IRCTC एक से एक शानदार और बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आते रहता है, ताकि पर्यटक कम खर्च में इस राज्य को एक्सप्लोर कर सकें।
अगर आप भी आने वाले दिनों में ओडिशा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आप 3 रात और 4 दिन तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
क्या है ओडिशा टूर पैकेज का नाम? (IRCTC Odisha Tour Package Name)
Don’t miss out on the spiritual solace and rich history that Odisha has in store for you! Visit Puri, Chillika, Konark and Bhubaneswar on this 3N/4D flight tour package and allow yourself to immerse in a blissful travel experience. The package price starts from Rs. 31,500/-pp*.… pic.twitter.com/f3vNPQxqyM
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 26, 2024
IRCTC ओडिशा टूर पैकेज का खर्च जानने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि इस टूर पैकेज का नाम क्या है और नाम का अर्थ क्या है? दरअसल, IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम 'डिवाइन पुरी टूर पैकेज' रखा है।
डिवाइन पुरी टूर पैकेज के तहत आप एक नहीं, बल्कि चार-चार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जी हां, इस टूर पैकेज के तहत आप पुरी से लेकर चिल्का, कोणार्क और ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
किस जगह से होगी डिवाइन पुरी टूर पैकेज की शुरुआत? (irctc divine puri tour package)
अगर आप डिवाइन पुरी टूर पैकेज के तहत टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस यात्रा की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह टूर पैकेज ट्रेन यात्रा नहीं, बल्कि हवाई यात्रा होगी। इस टूर पैकेज के तहत आप फ्लाइट में बैठने का सपना भी पूरा कर सकते हैं।
डिवाइन पुरी टूर पैकेज का कॉस्ट? (irctc divine puri tour package cost)
चलिए अब डिवाइन पुरी टूर पैकेज का कॉस्ट भी जान लेते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप अकेले इस यात्रा में जाना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति टिकट करीब 44,600 रुपये, अगर आप दो लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो किराया करीब 34,200 और अगर आप तीन लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो मात्र 31, 500 में टिकट बुक कर सकते हैं।
डिवाइन पुरी टूर पैकेज की खास बातें (Divine puri tour package)
- पैकेज का नाम- डिवाइन पुरी टूर पैकेज
- ट्रैवल मोड-फ्लाइट
- घूमने की जगह-पुरी-चिल्का-कोणार्क- भुवनेश्वर
- टूर का डेट-18.01.2025
- कुल सीटें-30
- खाने-पीने की व्यवस्था-ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर टूर पैकेज के द्वारा दिया जाएगा।
- ठहरने की व्यवस्था-टूर पैकेज के द्वारा दिया जाएगा।
डिवाइन पुरी टूर पैकेज कैसे बुक करें? (How To Book divine puri tour package)
डिवाइन पुरी टूर पैकेज बुक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (IRCTC Tourism.com) की वेबसाइट पर जाना होगा।
आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम पेज ओपन करते ही आपको टूर पैकेज का ऑप्शन दिखाई देना। जैसे ही आप टूर पैकेज ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको डिवाइन पुरी टूर पैकेज पेज पर बुक नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा।
बुक नाउ क्लिक करने और टूर सम्बंधित सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों