herzindagi
best places for pind daan in hindi

Pitru Paksha 2022: पिंड दान के लिए प्रसिद्ध हैं भारत की ये 5 जगहें, यहां मिलता है मोक्ष

अगर आप भी पिंड दान के लिए पवित्र स्थल पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें। यहां मिलता है मोक्ष।
Editorial
Updated:- 2022-09-12, 14:34 IST

हिन्दू धर्म में आज से नहीं बल्कि सनातन काल से पूर्वजों के आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए पिंड दान को एक मुख्य कर्मकांड माना जाता है। इस साल श्राद्ध पक्ष यानी पिंड दान 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक रहेगा।

इस विशेष मौके पर करोड़ों लोग पिंड दान के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचते रहते हैं। लेकिन कई लोग ऐसी जगह की तलाश भी करते हैं जहां पिंड दान करने पर एक नहीं बल्कि दस गुना पुण्य मिलें।

इस लेख में हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर पिंड दान करने से दस गुना पुण्य तो मिलता ही है साथ में मोक्ष भी मिलता है। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

हरिद्वार (Haridwar)

pind dan in Haridwar

गंगा तट के किनारे स्थित हरिद्वार एक खूबसूरत शहर होने के साथ-साथ एक पवित्र धार्मिक स्थल भी है। यहां हर दिन हजारों भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

यह मान्यता है कि यहां गंगा में स्नान करने पर सभी पाप धुल जाते हैं। अगर यहां किसी का अंतिम संस्कार या फिर पितरों (पूर्वज) का पिंड दान का किया जाता है तो उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा यह मान्यता है कि आत्मा स्वर्ग में पधारती है। कहा जाता है कि पिंड दान के लिए यहां कई समारोह का आयोजन भी होता है।

इसे भी पढ़ें:उज्जैन के आसपास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर

प्रयागराज ( Prayagraj)

pind dan in Prayagraj

गंगा-यमुना और सरस्वती नदी के संगम तट पर स्थित प्रयागराज पिंड दान करने के लिए एक पवित्र जगह है। इस जगह को लेकर यह धारणा है कि नदियों के संगम तट पर जो भी अपने पूर्वजों का पिंड दान करता है उसे एक गुना नहीं बल्कि दस गुना पुण्य मिलता है।

एक अन्य मान्यता है कि यहां मौजूद त्रिवेणी संगम में स्नान करने मात्र से जीवन के सभी पाप अपने आप धुल जाते हैं। ऐसे में अगर आप प्रयागराज में पिंड दान करने के लिए जाना चाहते हैं तो त्रिवेणी संगम तट पर जा सकते हैं।

बोधगया (Bodh Gaya)

pind dan in Bodh Gaya

पिंड दान के लिए बिहार में अगर कोई जगह फेमस और पवित्र माना जाता है तो उसका नाम है बोध गया। कहा जाता है कि इस स्थान का उल्लेख रामायण और महाभारत दोनों में गयापुरी के रूप में किया गया है।

आपको बता दें कि बिहार के लगभग सभी लोग बोध गया में ही पिंड दान के लिए पहुंचते हैं। यहां लगभग 20 से अधिक स्थान हैं जहां पिंड दान का कार्य किया जाता है। यहां पिंड दान करने के बाद महाबोधि मंदिर, ब्रह्मयोनि हिल आदि कई जगहों पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:राम जन्म भूमि से लेकर प्रयागराज तक, यात्रियों के लिए IRCTC का शानदार तोहफा

वाराणसी (Varanasi)

pind dan in Varanasi

वाराणसी को उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत का सबसे पवित्र शहर माना जाता है। इस शहर में हर दिन लाखों भक्त भगवान के दर्शन और अंतिम संस्कार के लिए लोग पहुंचते हैं।

मान्यता है कि यहां पिंड दान करने से पूर्वज को मोक्ष मिलता है और उनकी आत्मा स्वर्ग में पधारती है। इसके अलावा यहां गंगा नदी में डुबकी लगाने से सभी पाप धुल जाते हैं। यहां पिंड दान के लिए धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन होता है।(वाराणसी में घूमने की जगह)

इन जगहों पर भी पिंड दान के जा सकते हैं

हरिद्वार, प्रयागराज, बोधगया और वाराणसी के अलावा भारत में ऐसी कई अन्य जगहें हैं जो पिंड दान के लिए बेहद ही पवित्र स्थल हैं। जैसे-अयोध्या, उज्जैन, ब्रह्मकपाली और मथुरा जैसी जगहों पर भी पिंड दान करने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@nthyesti,rishikeshdaytour)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।