herzindagi
famous places for kayaking in south india

Kayaking का लेना है मजा तो दक्षिण-भारत की इन हसीन जगहों पर पहुंचें

Best Places For Kayaking: अगर आप वाटर एक्टिविटी का मजा लेना चाहते हैं तो ऐसे में दक्षिण भारत की कुछ जगहों पर कयाकिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-09-25, 13:25 IST

Places For Kayaking: समय-समय पर घूमना-फिरना लगभग हर कोई पसंद करता है। छुट्टियों में घूमने के लिए कोई हसीन वादियों में पहुंचता है, तो कोई समुद्र तट के किनारे मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

ऐसे कई लोग होते हैं जो घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी शौक रखते हैं। कोई ट्रेकिंग करना पसंद करता है, तो कई राफ्टिंग करना पसंद करता है। ऐसे कई लोग होते हैं, को कयाकिंग करना भी बहुत पसंद करते हैं।

अगर आप भी आने वाले दिनों में कयाकिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो दक्षिण भारत की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, आप आप दोस्तों के साथ कयाकिंग करने पहुंच सकते हैं।

अल्लेप्पी (Alleppey Tourist Places)

Alleppey Tourist Places

केरल में जब भी घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले अल्लेप्पी शहर का नाम जरूर लिया जाता है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इस शहर को कई लोग 'पूर्व का वेनिस' के नाम से जानते हैं।

अल्लेप्पी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम बैकवाटर्स भी करते हैं। अल्लेप्पी का बैकवाटर्स का लुत्फ उठाने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप केरल में कयाकिंग करना चाहते हैं, तो फिर आपको अल्लेप्पी में पहुंच जाना चाहिए। यहां मौजूद बैकवाटर्स में कयाकिंग करने का एक अलग ही मजा होता है।

इसे भी पढ़ें: Gujarat Travel: जामनगर में भी की जा सकती है रोमांटिक वेकेशन, जानें यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में

गोकर्ण (Places To Visit In Gokarna)    

Places To Visit In Gokarna

कहा जाता है कि कर्नाटक की खूबसूरती देखनी हो तो सबसे पहले गोकर्ण शहर पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तट के किनारे स्थित इस शहर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां देश के साथ विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप कर्नाटक में कयाकिंग का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको गोकर्ण पहुंच जाना चाहिए। गोकर्ण की वेस्टर्न घाट में हर दिन हजारों लोग कयाकिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते रहते हैं। कर्नाटक में आप दांडेली में भी आप कयाकिंग कर सकते हैं।

महाबलीपुरम (What Is The Mahabalipuram Famous For)   

What Is The Mahabalipuram Famous For

वैसे तो महाबलीपुरम जीवंत मंदिर, स्मारक और गुफाओं के लिए दुनिया भर में फेमस है, लेकिन अगर आप तमिलनाडु में कयाकिंग का बेहतरीन लुत्फ़ देखना चाहते हैं, तो फिर आपको महाबलीपुरम पहुंच जाना चाहिए।

महाबलीपुरम तमिलनाडु का एक कोस्टल एरिया है, जिसके चलते यहां कयाकिंग करने भी कुछ अधिक ही पर्यटक पहुंचते हैं। इसके अलावा पुलीकट झील में भी आप कयाकिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा महाबलिपुरम में स्थित समुद्री तटों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Long Weekend Trip: अक्टूबर में 1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

Andhra Pradesh

दक्षिण भारत का आंध्र प्रदेश खूबसूरती के मामले में किसी अन्य राज्य से कम नहीं है। आंध्र प्रदेश में मौजूद गोदावरी और कृष्णा नदी इस राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाने की काम करती हैं।

गोदावरी और कृष्ण नदी आंध्र प्रदेश की सिर्फ खूबसूरती बढ़ाने का ही काम नहीं करती है, बल्कि कयाकिंग के लिए भी जानी जाती है। गोदावरी और कृष्ण नदी में हर रोज दर्जन से भी अधिक पर्यटक कयाकिंग करने पहुंचते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।