नोएडा की इन हसीन जगहों पर एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने आप भी जरूर पहुंचें

अगर आप भी नोएडा में किसी हसीन जगह एनिवर्सरी सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी जा सकते हैं।

 

best place to celebrate anniversary in noida

शादी की सालगिरह किसी भी जोड़े के लिए बेहद ही खास होता है। पति-पत्नी के लिए यह एक ऐसा दिन होता जब रिश्ते और भी मजबूत होते चले जाते हैं। इसी ख़ुशी के मौके पर कई जोड़े घर पर सेलिब्रेट करते हैं तो कई लोग किसी खास जगह एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंच जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए नोएडा में किसी हसीन जगह की तलाश कर रहे हैं तो अब आपको इधर-उधर भटकने की ज़रूत नहीं है। जी हां, इस लेख में हम आपको नोएडा की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप दिल खोलकर एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

स्पेज़िया बिस्ट्रो (Spezia Bistro)

Spezia Bistro

अगर आप सुपर अंदाज में एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको नोएडा में किसी और स्थान नहीं बल्कि सबसे पहले स्पेज़िया बिस्ट्रो पहुंच जाना चाहिए। आपको बता दें कि यह पूरे नोएडा में रोमांटिक नाइट के लिए फेमस है।

आपको बता दें कि यहां का इंटीरियर आपकी ख़ुशी में चार चांद लगाने का काम कर सकता है। सिर्फ इंटीरियर ही नहीं बल्कि यहां लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद हर किसी को इसी स्थान जाने की सलाह देंगे।

  • पता-जीटी 01/02 दूसरी मंजिल, सेक्टर 104, नोएडा- 201301

बारिश मून बार एंड ब्रेवरी (Barish Moon Bar & Brewery)

Barish Moon Bar & Brewery

नोएडा में मौजूद बारिश मून बार एंड ब्रेवरी भी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक जगह है। कहा जाता है कि लोगों को ध्यान में रखकर ही इसका इंटीरियर तैयार किया गया है ताकि कोई भी पार्टी को अच्छे से एन्जॉय कर सकें।

सूरज ढलते ही यहां का नज़ारा एकदम हसीन हो जाता है। जैसे-जैसे शाम होता है कपल्स और पति-पत्नी पार्टी के लिए पहुंचने लगते हैं। खासकर वीकेंड में यहां सबसे अधिक कपल्स पहुंचते हैं। यहां चिकन, ग्रेवी मोमोज, तंदूरी टिक्का और पिज्जा का स्वाद लेना भूलें।

  • पता-नियर वर्ल्ड्स ऑफ वंडर, गार्डन गैलेरिया, सेक्टर 38 ए

देसी वाइब्स (Desi Vibes)

Desi Vibes

देसी वाइब्स नोएडा की उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां सबसे पत्नी-पत्नी पार्टी के लिए पहुंचते हैं। अगर आप परिवार के साथ किसी जगह सालगिरह सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो यह परफेक्ट जगह है।

आपको बता दें कि यहां जैसे ही 8 बजे के बाद म्यूजिक स्टार्ट होती है वैसे ही इस जगह की रंगत ही बदल जाती है। यहां मौजूद सभी म्यूजिक में मग्न हो जाते हैं। यहां आप मुगलई व्यंजन से लेकर भारतीय पारंपरिक भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

  • पता- जी-50, पहली मंजिल, अपोजिट मैकडॉनल्ड्स, सेक्टर-18, नोएडा- 201301

नोएडा की इन जगहों भी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंचें

best romantic places in noida

स्पेज़िया बिस्ट्रो, बारिश मून बार एंड ब्रेवरी और देसी वाइब्स के अलावा अन्य कई बेहतरीन जगहों पर एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं।

जैसे-द सैफरोन बुटीक, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, ग्रेट इंडिया प्लेस और ग्रैंड वेनिस मॉल। आपको बता दें कि इन जगहों पर आप दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP