शादी की सालगिरह किसी भी जोड़े के लिए बेहद ही खास होता है। पति-पत्नी के लिए यह एक ऐसा दिन होता जब रिश्ते और भी मजबूत होते चले जाते हैं। इसी ख़ुशी के मौके पर कई जोड़े घर पर सेलिब्रेट करते हैं तो कई लोग किसी खास जगह एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंच जाते हैं।
ऐसे में अगर आप भी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए नोएडा में किसी हसीन जगह की तलाश कर रहे हैं तो अब आपको इधर-उधर भटकने की ज़रूत नहीं है। जी हां, इस लेख में हम आपको नोएडा की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप दिल खोलकर एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
अगर आप सुपर अंदाज में एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको नोएडा में किसी और स्थान नहीं बल्कि सबसे पहले स्पेज़िया बिस्ट्रो पहुंच जाना चाहिए। आपको बता दें कि यह पूरे नोएडा में रोमांटिक नाइट के लिए फेमस है।
आपको बता दें कि यहां का इंटीरियर आपकी ख़ुशी में चार चांद लगाने का काम कर सकता है। सिर्फ इंटीरियर ही नहीं बल्कि यहां लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद हर किसी को इसी स्थान जाने की सलाह देंगे।
इसे भी पढ़ें:पार्टनर के साथ गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए ये हैं परफेक्ट रोमांटिक प्लेसेस
नोएडा में मौजूद बारिश मून बार एंड ब्रेवरी भी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक जगह है। कहा जाता है कि लोगों को ध्यान में रखकर ही इसका इंटीरियर तैयार किया गया है ताकि कोई भी पार्टी को अच्छे से एन्जॉय कर सकें।
सूरज ढलते ही यहां का नज़ारा एकदम हसीन हो जाता है। जैसे-जैसे शाम होता है कपल्स और पति-पत्नी पार्टी के लिए पहुंचने लगते हैं। खासकर वीकेंड में यहां सबसे अधिक कपल्स पहुंचते हैं। यहां चिकन, ग्रेवी मोमोज, तंदूरी टिक्का और पिज्जा का स्वाद लेना भूलें।
देसी वाइब्स नोएडा की उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां सबसे पत्नी-पत्नी पार्टी के लिए पहुंचते हैं। अगर आप परिवार के साथ किसी जगह सालगिरह सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो यह परफेक्ट जगह है।
आपको बता दें कि यहां जैसे ही 8 बजे के बाद म्यूजिक स्टार्ट होती है वैसे ही इस जगह की रंगत ही बदल जाती है। यहां मौजूद सभी म्यूजिक में मग्न हो जाते हैं। यहां आप मुगलई व्यंजन से लेकर भारतीय पारंपरिक भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप चाहते हैं तो घूमें ये 5 जगहें, खर्चा आएगा सिर्फ 3 हजार
स्पेज़िया बिस्ट्रो, बारिश मून बार एंड ब्रेवरी और देसी वाइब्स के अलावा अन्य कई बेहतरीन जगहों पर एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं।
जैसे-द सैफरोन बुटीक, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, ग्रेट इंडिया प्लेस और ग्रैंड वेनिस मॉल। आपको बता दें कि इन जगहों पर आप दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।