herzindagi
romantic places to travel in summer in india

पार्टनर के साथ गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए ये हैं परफेक्ट रोमांटिक प्लेसेस

आप भी गर्मियों के मौसम में पार्टनर के साथ घूमने के लिए किसी रोमांटिक प्लेसेस की तलाश में है, तो इन जगहों पर जा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-07-07, 15:59 IST

कई लोगों को लगता है कि गर्मियों के दिनों में किसी भी कपल्स के घूमने के लिए भारत में कोई जगह है ही नहीं। लेकिन, नज़रे उठाकर अगर देखा जाए तो भारत में ऐसी कई बेहतरीन और खूबसूरत जगहे हैं, जहां गर्मियों के दिनों में भी पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। इस बिजी ज़िन्दगी में एक साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने का बहुत कम ही समय किसी कपल्स को मिलता है। ऐसे में गर्मियों की छट्टियों में कुछ समय मिलता है पार्टनर के साथ बेहतरीन समय बिताने का।

अप्रैल से लेकर जुलाई तक गर्मियों की छट्टियों में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको भारत की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टनर के साथ गर्मियों के मौसम में भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।

  • कुर्ग
  • सिक्किम
  • पहलगाम
  • ऊटी

कुर्ग

romantic places to  travel in summer inside

शायद आप ये सोच रहे होंगे कि गर्मियों के दिनों में दक्षिण-भारत में कौन घूमने जाता है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो आप गलत है। क्यूंकि, समुद्र किनारे होने के चलते यह जगह किसी भी कपल्स के लिए एक बेहतरीन रोमांटिक प्लेस से कम नहीं है। लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के रूप में फेमस ये जगह किसी भी समय घूमने के लिए सही है। इस जगह आप गर्मियों के दिनों में कई फैमली को भी घूमते हुए देख सकते हैं। वन से ढकी पहाड़ियां, मसालों और कॉफी के बागान के अलावा आप यहां एबी फॉल्स, मदिकेरी किला और होननामना केर झील जैसी खूबसूरत और रोमांटिक जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:बोमडिला: गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन

सिक्किम

romantic places to  travel in summer sikkim inside

दक्षिण भारत के बाद चलते हैं पूर्व-भारत की ओर। वैसे तो पूर्व-भारत में पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन रोमांटिक जगहें हैं। लेकिन, गर्मियों के मौसम में पूर्व-भारत में पार्टनर के साथ घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है सिक्किम। नदियों, पहाड़ों, झीलों और खूबसूरत झरनों से परिपूर्ण यह जगह किसी भी कपल्स के किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां हर समय मौसम सुहाना ही रहता। पहाड़ों के बीच में पार्टनर के साथ कुछ समय बिताने का जो मौका आपको सिक्किम में मिलेगा वो पूर्व-भारत में आपको कहीं और नहीं मिलेगा। यहां आप ताशी व्यू पॉइंट, हनुमान टोक और त्सोमो झील जैसी खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।


पहलगाम

romantic places to  travel in summer inside

जम्मू और कश्मीर में भला कौन नहीं घूमने जाना चाहेगा। लेकिन, गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर में अगर कोई सबसे बेहतरीन जगह है तो उस जगह का नाम है पहलगाम। एक हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध यह जगह किसी भी कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। प्राकृतिक सौंदर्य, सुरम्य वातावरण और खूबसूरत नज़ारा देखने के बाद आप इसी जगह का हो जाना चाहेंगे। अप्रैल के महीने यहां कपल्स की भीड़ लगी रहती है। पहलगाम में आप बैसारन हिल्स, तुलियन झील और बीटा घाटी जैसी खूबसूरत जगहों पर भी पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।


इसे भी पढ़ें:तस्वीरों में देखिए भारत के 10 सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध फोर्ट्स की एक झलक

ऊटी

romantic places to  travel in summer ooty inside

पार्टनर के साथ हर बार शिमला, मनाली, नैनीताल आदि जगहों पर घूमने के लिए हजारों की संख्या में कपल्स पहुंचतें हैं। ऐसे में आप इन जगहों को साइड में करते हुए खूबसूरत हिल स्टेशन ऊटी घूमने के लिए जा सकते हैं। पहाड़ो की रानी या क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से फेमस ऊटी किसी भी कपल्स के लिए गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। रोमांटिक मौसम, सुरम्य वादियों और प्राकृतिक सुन्दरता आपको वापिस आने नहीं देगी। आप यहां कामराज सागर झील, ऊटी झील और बॉटनिकल गार्डन जैसी खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@thehighdefinitionwallpapers.com,www.talentedindia.co.in)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।