कई लोगों को लगता है कि गर्मियों के दिनों में किसी भी कपल्स के घूमने के लिए भारत में कोई जगह है ही नहीं। लेकिन, नज़रे उठाकर अगर देखा जाए तो भारत में ऐसी कई बेहतरीन और खूबसूरत जगहे हैं, जहां गर्मियों के दिनों में भी पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। इस बिजी ज़िन्दगी में एक साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने का बहुत कम ही समय किसी कपल्स को मिलता है। ऐसे में गर्मियों की छट्टियों में कुछ समय मिलता है पार्टनर के साथ बेहतरीन समय बिताने का।
अप्रैल से लेकर जुलाई तक गर्मियों की छट्टियों में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको भारत की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टनर के साथ गर्मियों के मौसम में भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
- कुर्ग
- सिक्किम
- पहलगाम
- ऊटी
कुर्ग
शायद आप ये सोच रहे होंगे कि गर्मियों के दिनों में दक्षिण-भारत में कौन घूमने जाता है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो आप गलत है। क्यूंकि, समुद्र किनारे होने के चलते यह जगह किसी भी कपल्स के लिए एक बेहतरीन रोमांटिक प्लेस से कम नहीं है। लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के रूप में फेमस ये जगह किसी भी समय घूमने के लिए सही है। इस जगह आप गर्मियों के दिनों में कई फैमली को भी घूमते हुए देख सकते हैं। वन से ढकी पहाड़ियां, मसालों और कॉफी के बागान के अलावा आप यहां एबी फॉल्स, मदिकेरी किला और होननामना केर झील जैसी खूबसूरत और रोमांटिक जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:बोमडिला: गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन
सिक्किम
दक्षिण भारत के बाद चलते हैं पूर्व-भारत की ओर। वैसे तो पूर्व-भारत में पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन रोमांटिक जगहें हैं। लेकिन, गर्मियों के मौसम में पूर्व-भारत में पार्टनर के साथ घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है सिक्किम। नदियों, पहाड़ों, झीलों और खूबसूरत झरनों से परिपूर्ण यह जगह किसी भी कपल्स के किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां हर समय मौसम सुहाना ही रहता। पहाड़ों के बीच में पार्टनर के साथ कुछ समय बिताने का जो मौका आपको सिक्किम में मिलेगा वो पूर्व-भारत में आपको कहीं और नहीं मिलेगा। यहां आप ताशी व्यू पॉइंट, हनुमान टोक और त्सोमो झील जैसी खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
पहलगाम
जम्मू और कश्मीर में भला कौन नहीं घूमने जाना चाहेगा। लेकिन, गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर में अगर कोई सबसे बेहतरीन जगह है तो उस जगह का नाम है पहलगाम। एक हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध यह जगह किसी भी कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। प्राकृतिक सौंदर्य, सुरम्य वातावरण और खूबसूरत नज़ारा देखने के बाद आप इसी जगह का हो जाना चाहेंगे। अप्रैल के महीने यहां कपल्स की भीड़ लगी रहती है। पहलगाम में आप बैसारन हिल्स, तुलियन झील और बीटा घाटी जैसी खूबसूरत जगहों पर भी पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:तस्वीरों में देखिए भारत के 10 सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध फोर्ट्स की एक झलक
ऊटी
पार्टनर के साथ हर बार शिमला, मनाली, नैनीताल आदि जगहों पर घूमने के लिए हजारों की संख्या में कपल्स पहुंचतें हैं। ऐसे में आप इन जगहों को साइड में करते हुए खूबसूरत हिल स्टेशन ऊटी घूमने के लिए जा सकते हैं। पहाड़ो की रानी या क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से फेमस ऊटी किसी भी कपल्स के लिए गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। रोमांटिक मौसम, सुरम्य वादियों और प्राकृतिक सुन्दरता आपको वापिस आने नहीं देगी। आप यहां कामराज सागर झील, ऊटी झील और बॉटनिकल गार्डन जैसी खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@thehighdefinitionwallpapers.com,www.talentedindia.co.in)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों