herzindagi
best mall roads in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की इन फेमस मॉल रोड पर होती है सबसे ज्यादा रौनक

Famous Mall Roads In Himachal Pradesh: अगर आप भी पहाड़ों में घूमने का शौक रखते हैं तो आइए जान लेते हैं कि किन हिल स्टेशन की मॉल रोड पर सबसे अधिक रौनक रहती है। 
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 17:42 IST

Top Mall Roads In Himachal Pradesh: 'बहुत बढ़िया है यार! कहां से खरीदा यह ड्रेस? अरे! हिमाचल प्रदेश घूमने गया था तब खरीदा था। लगभग दो साल हो गया इसे खरीदे हुए, आज भी एकदम नया है'। 

हिमाचल प्रदेश में शॉपिंग करने की बात होती है तो लोग सबसे पहले मॉल रोड पर ही खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। मॉल रोड किसी भी हिल स्टेशन की शान होती है, लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि हिमाचल प्रदेश में मौजूद किस मॉल रोड पर सबसे अधिक रौनक होती है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?  

इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल प्रदेश में मौजूद कुछ ऐसी मॉल रोड के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आधी रात तक रौनक रहती है और सैलानी भी खूब मस्ती-धमाल करते हैं। 

शिमला मॉल रोड (Shimla Mall Road)

Shimla Mall Road

हिमाचल प्रदेश में मौजूद सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय मॉल रोड की बात होती है तो सबसे पहले शिमला मॉल रोड का जिक्र जरूर होता है। यहां हर समय सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं। 

शिमला मॉल रोड पर शाम होते ही हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचने लगते हैं और आधी तक तफरी करते हैं। मॉल रोड के किनारे-किनरे मौजूद खाने-पीने की दुकान से लेकर शॉपिंग की दुकान चार चांद लगाने का काम करती हैं। रात में जब शिमला मॉल रोड की स्ट्रीट लाइट्स जलती है, तो रोड की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है। 

इसे भी पढ़ें: भारत के इन फेमस रेलवे ब्रिज से दिखाई देता है अद्भुत नजारा

धर्मशाला मॉल रोड (Dharamshala Mall Road)

Dharamshala Mall Road

धर्मशाला एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यह हिमाचल का एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। (कालका-शिमला टॉय ट्रेन के नए लुक की तस्वीरें)

धर्मशाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम मॉल रोड भी करता है। धर्मशाला मॉल रोड हर समय सैलानी घूमते और शॉपिंग करते हुए दिखाई देते हैं। दिन में यहां कई सैलानी फोटोग्राफी के लिए भी पहुंचते हैं। शाम के बाद यहां की रौनक धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और आधी रात तक रौनक बरकरार रहती है।

 

मनाली मॉल रोड (Manali Mall Road)

Manali Mall Road

हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत और चर्चित जगहों की बात होती है तो मनाली का नाम जरूर लिया जाता है। मनाली एक ऐसी जगह है जहां देशी और विदेशी सैलानी भारी संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। 

मनाली की खूबसूरती में चार चांद लगाने में मॉल रोड का भी अहम् योगदान है। यहां मौजूद खाने-पीने की दुकान से लेकर शॉपिंग करने की दुकान भरे पड़े हैं। मॉल रोड पर जब शाम के समय लाइट्स जलती हैं तो खूबसूरती देखने लायक होती है। यहां आधी रात तक सैलानी घूमते रहते हैं।  

इसे भी पढ़ें: अमृतसर से 200 किमी पर स्थित इन शानदार हिल स्टेशन्स को करें एक्सप्लोर

 


डलहौजी मॉल रोड (Dalhousie Mall Road)

Dalhousie Mall Road

हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी किसी जन्नत से कम नहीं है। यह एक ऐसी जगह जो बर्फबारी के समय सफेद चादर से ढक जाती है। भारत का मिनी मिनी स्विट्जरलैंड यानी खज्जियार डलहौजी में ही मौजूद है। यहां हर समय सैलानी भारी भीड़ मौजूद रहती हैं। (पैसा वसूल है हिमाचल की यह जगह)

डलहौजी की मॉल रोड भी किसी खूबसूरत दृश्य से कम नहीं है। यहां हर समय सैलानियों की चहल-पहल रहती है। रात के समय इस मॉल रोड की रौनक और भी बढ़ जाती है। यहां खाने-पीने से लेकर शॉपिंग की हजारों दुकान मौजूद हैं।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।