herzindagi
best ganesh pandals in delhi ncr explore the unique themes ganpati statue

Famous Ganesh Pandals in Delhi: दिल्ली-NCR के गणेश पंडालों में इस बार बप्पा के दिखेंगे अनोखे रूप, कहीं झूमते-नाचते विनायक, तो कहीं डिजिटल अवतार में नजर आ रहे हैं गणपति

हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पंडालों नए कॉन्सेप्ट्स के साथ सजाया जा रहा है। कुछ पंडाल ऐसे भी है, जहां बप्पा महाराष्ट्रियन अंदाज में नजर आ रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-27, 16:25 IST

गणेश उत्सव की शुरुआत होते ही दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग गणपति के खूबसूरत पंडाल वाली जगहें सर्च कर रहे हैं। भगवान गणपति के इस पर्व में केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में पंडाल सजाए गए हैं। इतना ही नहीं गणपति बप्पा का आगमन केवल घरों और सोसायटियों तक सीमित नहीं है, अब शहरों में बड़े-बड़े आयोजनों भी किए जा रहे हैं। अगर आप वीकेंड पर जाने के लिए गणेश जी की सुंदर पंडाल सर्च कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भगवान गणेश के खूबसूरत मंदिरों के बाहर लगे पंडाल के बारे में भी जानकारी देंगे।

दिल्ली में भगवान गणेश के सुंदर पंडाल कहां हैं?

करोल बाग में लालबागचा राजा पंडाल में बप्पा की खूबसूरत मूर्ति से आपकी नजर नहीं हटने वाली है। लोग यहां तस्वीरें खींचने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। महाराष्ट्र की तरह यहां भी लालबागचा राजा पंडाल में भगवान गणेश की विशाल मूर्ति की स्थापना की गई है। पंडाल को आकर्षित तरीके से सजाया गया है।
कैसे पहुंचे- करोल बाग मेट्रो स्टेशन से आप यहां पहुंच सकती हैं।

  • लोकेशन- कश्मीरी बाग, चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी, नई दिल्ली
  • यह दिल्ली के सबसे फेमस गणेश पंडाल में से एक है।

best ganesh pandals in delhi ncr explore the unique themes ganpati statue

श्री सिद्धि विनायक मंदिर में होती है खूबसूरत सजावट

दिल्ली के सिद्धि विनायक मंदिर में जिस तरह से महाराष्ट्र में फेमस है। उसी तरह दिल्ली के इन मंदिर का इतिहास 1990 से जुड़ा हुआ माना जाता है। यह मंदिर 1990 में स्थापित हुआ था। गणेश उत्सव के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है। वीकेंड में आपको यहां ज्यादा भीड़ मिलेगी। यहभारत के फेमस मंदिरोंमें से एक है।

  • लोकेशन- पॉकेट 4, एमवी 1 मेट्रो स्टेशन के पास, मयूर विहार फेज 1, मयूर विहार, नई दिल्ली
  • कैसे पहुंचे- आप मयूर विहार फेज 1 मेट्रो स्टेशन से यहां आ सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- पत्थर की नक्काशी से लेकर सोने की मूर्तियों तक, साउथ इंडिया में बसे हैं गणपति के अद्भुत मंदिर, गणेश चतुर्थी पर जा सकती हैं आप

best ganesh pandals in delhi ncr explore the unique themes ganpati statueSD

गुरुग्राम में गणेश जी के सुंदर पंडाल

गुरुग्राम के श्री सिद्धि गणेश मंदिर में आप गणेश उत्सव के दौरान दर्शन करने जा सकती हैं। यह मंदिर विशाल और खूबसूरत है। यहां आपको पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। इस मंदिर गणेश जी का सुंदर पंडाल सजाया जाता है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

  • लोकेशन- श्री गणेश मंदिर मार्ग, बिहारी मार्केट के पास, सेक्टर 28, डीएलएफ चरण IV, गुरुग्राम
  • कैसे पहुंचे- इफको चौक मेट्रो स्टेशन से आप यहां पहुंच सकती हैं।

best ganesh pandals in delhi ncr explore the unique themes ganpati statueASDF

नोएडा के गणेश जी का सुंदर पंडाल

नोएडा में अगर आप गणेश जी की खूबसूरत सजावट देखने जाना चाह रही हैं, तो नोएडा के श्री विनायक मंदिर जा सकती हैं। सबसे अच्छा बात यह है कि यहां पहुंचना भी आसान है और ट्रैफिक भी नहीं मिलेगा। नोएडा में रहने वाले लोग वीकेंड पर यहां बप्पा के दर्शन के लिए आ सकते हैं। यह नोएडा के फेमस गणेश मंदिर में से एक है।

  • लोकेशन- सी ब्लॉक, फेज 2, औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर 62, नोएडा, उत्तर प्रदेश
  • कैसे पहुंचे- यहां आप नोएडा सेक्टर 61 या 59 मेट्रो स्टेशन से आ सकती हैं।

इसे भी पढे़ं-डमरू वाले बप्पा से लेकर ऊंची मूर्ति तक, यूपी में ऐसे हैं भगवान गणेश के मंदिर, परिवार के साथ दर्शन का बनाएं प्लान

best ganesh pandals in delhi ncr explore the unique themes ganpati statueASS

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।