Beaches Vacation In Odisha: देश के पूर्वी हिस्से में स्थित ओडिशा एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। साल 1936 में ओडिशा को बिहार से अलग करके राज्य बनाया गया था। ओडिशा को पहले उड़ीसा के अलावा, उत्कल, कलिंग, और उद्र के नाम से भी जाना जाता था।
ओडिशा देश का एक ऐसा राज्य है, जो विश्व प्रसिद्ध मंदिरों और आकर्षित समुद्री तटों के लिए भी जाना जाता है। इस राज्य में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित ओडिशा राज्य अपने कई शानदार और खूबसूरत बीचेज से भी पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसलिए यहां गर्मियों की छुट्टियों में कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ओडिशा के कुछ खूबसूरत और टॉप क्लास बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मार्च-अप्रैल में अपनों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहुंच सकते हैं।
पुरी बीच (Why Puri Beach Is So Famous)
ओडिशा में मौजूद सबसे चर्चित और लोकप्रिय बीचेज का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले पुरी बीच का ही नाम लेते हैं। पुरी बीच को कई लोग 'गोल्डन बीच' के नाम से भी जानते हैं। यह बीच, विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।
पुरी बीच, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सुनहरे रंग की रेत और मनमोहक समुद्री लहरों के लिए कुछ जाना जाता है। पूरी बीच, मजेदार और शानदार वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। मार्च-अप्रैल महीने में यहां देश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। पुरी बीच के किनारे सी-फूड्स का लुत्फ उठाना न भूलें।
- दूरी-राजधानी भुवनेश्वर से पुरी बीच की दूरी करीब 71 किमी है।
गोपालपुर बीच (Gopalpur Beach Why Famous)
ओडिशा के गंजाम जिले में स्थित गोपालपुर, राज्य का एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय बीच है। इस बीच को कई लोग गोपालपुर-ऑन-सी बीच के नाम से भी जानते हैं। इस बीच को राज्य के सबसे लंबे और खूबसूरत रेतीले बीचेज के रूप में भी जाना जाता है।
गोपालपुर बीच, ओडिशा का एक शांत बीच भी माना जाता है। यहां कई लोग सुकून का पल बिताने के साथ-साथ लुभावने सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे देखने के लिए पहुंचते रहते हैं। गोपालपुर बीच में आप पैरासेलिंग और विंड सर्फिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं। यहां देशी के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
- दूरी-राजधानी भुवनेश्वर से गोपालपुर बीच की दूरी करीब 170 किमी है।
चंद्रभागा बीच (Chandrabhaga Beach)
ओडिशा के पुरी जिले में स्थित चंद्रभागा बीच, राज्य के सबसे मुख्य आकर्षणों में से एक माना जाता है। चंद्रभागा बीच भारत का पहला ब्लू फ्लैग प्रमाणन पाने वाला समुद्र तट भी माना जाता है। इस बीच को लेकर मान्यता है कि कोणार्क मंदिर का उदय और पतन इसी समुद्र तट पर हुआ था। यह कोणार्क सूर्य मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।
चंद्रभागा बीच, अपने ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। यहां एक तरफ बंगाल की खाड़ी और दूसरी तरह सुनहरी रेत देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। चंद्रभागा बीच को ओडिशा का रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
- नोट: ब्लू फ्लैग का टैग सबसे साफ समुद्र तटों को दिया जाता है।
- दूरी- राजधानी भुवनेश्वर से चंद्रभागा बीच की दूरी करीब 69 किमी है।
चांदीपुर बीच (Why Chandipur Beach Is So Famous)
ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित चांदीपुर बीच, पूरे राज्य का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। चांदीपुर बीच को कई लोग 'हाइड-एंड-सीक-बीच' के नाम से भी जानते हैं।
चांदीपुर बीच, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अनोखे ज्वारीय पैटर्न के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। कहा जाता है कि मानसून में बिच का पानी कम ज्वार के दौरान करीब 5 किमी तक पीछे हट जाता है और फिर वापस आ जाता है। चांदीपुर बीच वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को देखा जा सकता है।
- दूरी- राजधानी भुवनेश्वर से चांदीपुर बीच की दूरी करीब 207 किमी है। पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 107 किमी दूर है।
इन बीचेज को भी एक्सप्लोर करें
ओडिशा में अन्य और भी कई बीचेज मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-तलासरी बीच, पाराद्वीप बीच और गहिरमाथा बीच को भी मार्च-अप्रैल में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों