खत्म हो जाए अमचूर पाउडर तो इन चीजों से लाएं कढ़ी और सब्जियों में खट्टापन

कई बार ऐसा होता है कि रसोई में कुछ मसाले खत्म हो जाते हैं, लेकिन महिलाएं उस वक्त खरीद नहीं पाती हैं ऐसे में उनके इन मुश्किलों को दूर करने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं आइए जानते हैं इसके बारे में।

 
amchur powder recipe

अक्सर रसोई में अमूचर पाउडर खत्म हो जाता है या तो बाहर खुले में रखने से ये खराब हो जाते हैं। जिसके चलते हमें जरूरत के समय कुछ करते नहीं बनता है। घरों में महिलाएं आम के सीजन में कच्चे आम से अमचूर पाउडर बनाकर स्टोर करती हैं, नहीं तो बाजार से भी खरीद कर लाती हैं। अमचूर पाउडर एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल महिलाएं आमतौर पर चीजों में खटास लाने के लिए या डिशेज को एक्स्ट्रा चटपटा बनाने के लिए करती हैं। अमचूर का इस्तेमाल ज्यादातर कढ़ी को खट्टा करने के लिए यूज किया जाता है। ऐसे में जब अमचूर खत्म हो जाए तो आप क्या कर सकते हैं ये हमने इस लेख में बताया है आइए जानते हैं इसके बारे में।

नींबू का रस

amchur powder alternative

नींबू हमें आसानी से हमारे फ्रिज में मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल हम चीजों को खट्टा करने के लिए कर सकते हैं। साथ ही इसका उपयोग हम अमचूर पाउडर के सब्सीट्यूट की तरह भी कर सकते हैं। जब कभी अमचूर पाउडर खत्म हो जाए तो आप पके हुए खाना में एक से दो चम्मच नींबू का रस डालें। यह डिशेज को खट्टा करने के लिए बढ़िया विकल्प है।

साइट्रिक एसिड

साइट्रिक एसिड नींबू का क्रिस्टल रूप है यह देखने फिटकरी की तरह और खाने में नींबू की तरह खट्टा लगता है। इसे नींबू सत और नींबू (नींबू स्टोर करने के टिप्स) स्वाद के नाम से भी जाना जाता है। चूंकि यह खाने में काफी खट्टा होता है इसलिए इसे पीसकर या उसके टुकड़ों को कढ़ी या डिशेज में डालकर अमचूर पाउडर के विकल्प की तरह यूज कर सकते हैं।

कच्चा आम

what to use instead of amchur powder

अमचूर पाउडर के बदले में आप कच्चे आम के टुकड़ों या आम को पीसकर उसके पेस्ट को भी कढ़ी में डाल सकते हैं। कच्चा आम का स्वाद खाने में खट्टा होता है इसलिए आप इसका इस्तेमाल डिशेज या ग्रेवी को खट्टा करने के लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: कांसे के बर्तनों को साफ करने का ये तरीका आप जरूर जानें

इमली

can we use chaat masala instead of amchur powder

खाने में इमली का स्वाद भी काफी खट्टा होता है और इसका उपयोग महिलाएं बहुत से साग और सब्जियों (साग और सब्जियां खरीदने के टिप्स) को खट्टा करने के लिए करती हैं। आप भी इमली के पेस्ट या टुकड़ों को अमचूर पाउडर के विकल्प की तरह यूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अचार बनाने में क्यों किया जाता है सरसों के तेल का इस्तेमाल?

अबकी बार अमचूर पाउडर खत्म होने पर इन तरीकों से कढ़ी या डिशेज को खट्टा कर सकते हैं। यदि आप भी सब्जी या कढ़ी को खट्टा करने के लिए कोई टिप्स अपनाती हैं तो हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP