Rajasthan monsoon trip from delhi: दिल्ली एनसीआर से लेकर हिमाचल प्रदेश और गुजरात से लेकर राजस्थान के कई शहरों में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून का महीना जैसे ही शुरू होता है, वैसे ही कई लोग अपनों के साथ बारिश का लुत्फ उठाने किसी शानदार जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं। इस वक्त तो, हिमाचल या उत्तराखंड जाना सुरक्षित नहीं, इसलिए कई लोग राजस्थान का रुख करते हैं। मानसून में जयपुर या उदयपुर जैसी जगहों पर घूमकर बोर हो गई हैं, तो फिर आपको बांसवाड़ा पहुंच जाना चाहिए। मानसून में बांसवाड़ा की खूबसूरती देखने के बाद कई लोग हिमाचल से लेकर उत्तराखंड को भूल जाएंगे। आप भी दिल्ली से बांसवाड़ा के लिए ऐसे ट्रिप बनाएं।
दिल्ली से राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली से ट्रेन से लेकर, हवाई सफर या बस के द्वारा भी पहुंच सकती हैं। हालांकि, ट्रेन से बांसवाड़ा पहुंचना सबसे आसान और सस्ता माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ और पंचकूला वालों के लिए कंडाघाट किसी स्वर्ग से कम नहीं, इस राजा ने बनाई थी अपनी राजधानी
बांसवाड़ा, राजस्थान की एक ऐसी जगह है, जो सर्दी और मानसून में पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन जाती है। माही नदी के तट पर स्थित बांसवाड़ा को 'सौ द्वीपों काशहर' (City of Hundred Islands) के नाम से जाना जाता है। मानसून में इन द्वीपों की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है।
बांसवाड़ा, अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लेकर शांत और शुद्ध वातावरण के लिए पूरे राज्य में प्रसिद्ध है। बांसवाड़ा के लुभावने और मनमोहक दृश्यों कई चर्चित जगहों को मात देता है। यह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ 'राजस्थान का चेरापूंजी' के नाम से भी जाना जाता है। बांसवाड़ा, शाही मेहमान नवाजी के साथ-साथ आदिवासी आभूषण, कपड़े और हस्तशिल्प के लिए भी जाना जाता है। यहां की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
बांसवाड़ा जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ठीक उसी तरह कई अद्भुत और शानदार जगहों के लिए भी जाना जाता है। मानसून में बांसवाड़ा की कुछ जगहों पर घूमने के बाद आप अपने आपको स्वर्ग में होने का अहसास कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर से 300 किमी के आसपास में स्थित हैं ये शानदार वॉटरफॉल्स, वीकेंड में पहुंच जाएं
बांसवाड़ा, राजस्थान का एक प्रमुख शहर होने के साथ-साथ एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। यहां मानसून से लेकर सर्दी और गर्मी में भी देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। इसलिए यहां सालों-साल आसानी से सस्ते में होटल मिल जाते हैं।
बांसवाड़ा में आप दीप होटल से लेकर होटल रॉयल पैराडाइस, द इम्पीरियल होटल और होटल लैंडमार्क में रूम बुक कर सकते हैं। इन होटल में राजस्थानी भोजन से लेकर विदेशी फूड्स भी खाने-पीने के लिए मिल जाती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@travelandleisureasia,whimsthatwoo
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।