सफर के दौरान भूल से भी न करें ये 4 काम, पर्यावरण को हो सकता है नुकसान

अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ट्रैवल के दौरान आपकी कुछ गलतियों से पर्यावरण को भारी नुकसान हो सकता है।

eco tourism destinations

भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए बेहद मशहूर है। आपको यहां पहाड़ियों, झरनों, झीलों और समुद्र तटों से परिपूर्ण घूमने लायक कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी। अगर आप इस बार गर्मी की छुट्टी में कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं, तो आपको जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

अक्सर लोग यात्रा के लिए अच्छी जगहों को एक्सप्लोर तो करते हैं। लेकिन जाने-अनजाने में ही उस स्थान को दूषित कर बैठते हैं। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि मानव जीवन को भी यह अपना शिकार बना लेती है। ऐसे में, अगर आप भी इस समर वेकेशन के मौके पर किसी हिल स्टेशन या अन्य स्थलों की सैर के लिए जा रहे हैं, तो भूल से भी ऐसे काम न करें, जो पर्यावरण के हानिकारक हो सकता है।

नदी-झीलों में न फेंके कोई भी कचरा

waste material

अगर आप किसी ऐसी यात्रा पर गए हैं, जहां नदियां, झील या झरने हैं, तो वहां घूमने समय गंदगी न फैलाएं। स्नान करते समय भी पानी को दूषित न करें। अगर पानी खत्म हो गया है, तो उस खाली बोतलों को नदियों में न फेंके।

प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग करने से बचें

सफर के दौरान हम अक्सर प्लास्टिक की थैलियां, पानी की बोतल और डिब्बे जैसी प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं, इसे उपयोग करके कुछ लोग ट्रेन की खिड़की से वैसे ही फेंक देते हैं, जिससे आपको बचने की जरूरत है। ऐसा करने से हर जगह गंदगी फैलती है। इसके लिए आप ट्रेन में या अन्य जगहों पर रखे डस्टबिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह प्लास्टिक कचरा पर्यावरण को प्रदूषित करता है और समुद्री जीवन के लिए हानिकारक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Summer Vacation में बच्चों के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

ट्रैवल के दौरान न करें पानी बर्बाद

tap water

होटल में या किसी अन्य स्थान पर ब्रश करते समय या नहाते समय नल खुला न छोड़ें। पानी एक अनमोल संसाधन है और हमें इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। इससे पानी की कमी हो सकती है। भारत में कई ऐसी जगहें भी हैं पानी की किल्लत है। ऐसे में अगर आप पानी की बर्बादी करेंगे, तो इससे आम लोगों को भी पानी के लिए तरसना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-पहाड़ों पर जा रहे हैं गर्मी में सर्दी का मजा लेने, तो 2 दिन के बजट ट्रिप के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

ट्रैफिक का न बनें कारण

traffic rules

कई हिल स्टेशनों पर ज्यादातर लोग सड़क मार्ग के जरिए जाना पसंद करते हैं। वीकेंड या फिर सीजन में अधिक पर्यटकों के कारण यहां यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, जिसके कारण घंटों ट्रैफिक में फंसी गाड़ियां प्रदूषण फैलाती हैं। ऐसे में, कोशिश करें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट या ट्रेन का ही सहारा लें। डीजल-पेट्रोल के कारण वायु प्रदूषित होती है, जो पर्यावरणीय स्थलों को खराब करती है।

इसे भी पढ़ें-ट्रेवल के दौरान इन कॉमन मिस्टेक्स से हो सकती है परेशानी, इस तरह करें अवॉइड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP