Summer Vacation में बच्चों के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में सफर के दौरान पसीना आना स्वाभाविक है और ऐसे में टाइट कपड़े पहनने से बच्चों के शरीर पर रैशेज या जलन हो सकती है।

 

tip for traveling with kids in summer

अगर आप गर्मियों में भी यात्रा करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए पूरी तैयारी के साथ निकलना बहुत जरूरी है। अगर बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो फिर आपको खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि कई बार लोग घर पर कुछ जरूरी चीजें भूल जाते हैं और रास्ते में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए गर्मियों में यात्रा करने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

गर्मियों में यात्रा करते समय इन बातों का ध्यान रखें

easy tips  traveling with kids

  • घूमने से पहले आप ट्रैवल डेस्टिनेशन का लोकेशन चेक कर लें। आपको ऐसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाना चाहिए, जहां तापमान ज्यादा न हो। जून महीने में भारत के कई हिस्से जैसे राजस्थान, यूपी और दिल्ली जैसी जगह बहुत ज्यादा गर्म रहने वाली है। इसलिए इन जगहों पर बच्चों के साथ घूमने से बचें।
  • अगर गर्मियों में बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको उनके कपड़ों का भी खास ख्याल रखना चाहिए। बच्चों को फुल कपड़े पहनाएं, ताकि उन्हें लू से बचाया जा सकें। साथ ही सिर पर टोपी या कपड़ा रखे ताकि धूप सीधी न पड़े। साथ में छाता भी लेकर जा सकते हैं।
  • फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर इस समय बहुत ज्यादा भीड़ है। अगर बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। क्योंकि गर्मी और भीड़ ज्यादा होने की वजह से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं।

easy tip  traveling with kids
  • अगर आप किसी ऐसे लोकेशन पर घूमने चले गए हैं, जहां गर्मी ज्यादा है, तो दोपहर 12 से 3 के बीच होटल में ही रहें। क्योंकि इस समय धूप बहुत ज्यादा तेज होती है। आप सुबह और शाम के समय यात्रा करें।
  • बच्चों को घुमाने लेकर जा रहे हैं, उन्हें लिक्विड वाली चीजें पीलाते रहें। इससे उनके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। उन्हें बाहर की तली हुई चीजें न खिलाएं। साथ ही धूप में घूमते हुए बहुत ज्यादा ठंडा पानी न पिलाएं। क्योंकि इससे उन्हें खांसी या बुखार हो सकता है।
  • गर्मी के मौसम में गर्मी के कारण त्वचा पर टैन पड़ जाता है। इसलिए साथ में सनस्क्रीन लेकर जाना न भूलें।
  • पेट खराब, खांसी और उल्टी की दवाई साथ लेकर चलें। ताकि अगर बच्चे बीमार होते हैं, तो आप तुरंत उन्हें दवाई दी जा सके।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP