अपनी गैंग के साथ गोवा पहुंची अमृता अरोड़ा, मना रही हैं 40वां बर्थ डे

गोवा है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन, यहां पर बर्थ डे से लेकर हैंगआउट तक करने आते हैं बॉलीवुड स्टार्स। 

amrita arora birthday ()

भले ही अमृता अरोड़ा सालों पहले फिल्मt इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कह चुकी हैं मगर आज भी वे लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी करीना कपूर से दोस्ती‍। जी हां, अमृता और करीना एक दूसरे की बहुत अच्छेइ दोस्ता हैं। दोनों ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पें ड करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। फिर चाहे साथ में जिम जाकर वेट लूज करना हो या फिर पार्टी एंज्वाथय करनी हों। अमृता और करीना की दोस्तीड दोनों के परिवार को भी बहुत पसंद है, इसलिए किसी भी तरह की पार्टी या फंक्शन में वे भी दोनों दोस्तों के साथ शामिल हो जाते हैं।

amrita arora birthday ()

image courtesy:#malaikaarorakhanofficial

फिलहाल दोनों दोस्त् अपनी अपनी फैमिली के साथ अभी गोवा में हैं। दरअसल यहां सभी लोग अमृता का 40 वां बर्थडे मनाने पहुंचे हैं। अमृता ने अपनी बर्थ डे में अपनी खास दोस्ता करीना कपूर के साथ ही अपनी सिस्टहर मलाइका अरोड़ा, नताशा पूनावाला, सेलिब्रिटी मेक-अप आर्टिस्ट मलिका भट्ट, डिजायनर सीमा शर्मा, महीप कपूर, डॉली सिधवानी, करिशमा कपूर और सैफ अली खान को भी इंवाइट किया है।

सभी लोग इस ट्रिप को लेकर बहुत ही एक्सा इटेड हैं। करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा तो लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रिप की तस्वीरें अपलोड कर रही हैं। इन तस्वीशरों में अमृता अपनी पूरी लेडी गैंग के साथ दिख रही हैं। जिसमें अमृता का पूरा गैंग नजर आ रहा है. हालांकि अमृता के इस गैंग में न तो उनका बेबी दिख रहा है और न ही करीना के लाडले तैमूर अली खान दिख रहे हैं। अमृता अपनी पूरी गैंग को लेकर एक प्राइवेट प्लेन से गोवा पहुंची हैं। करिश्मार कपूर ने प्लेन के अंदर की कुछ तस्वीरों को भी इंस्टांग्राम पर शेयर किया है।

amrita arora birthday ()

वैसे गोवा में पहली बार कोई बॉलीवुड सेलीब्रिटी अपना बर्थ डे सेलिब्रेट नहीं कर रही। यहां बॉलीवुड स्टार्स का आना जाना लगा ही रहता है। कोई यहां दोस्तों के साथ हैंगआउट करने आता है तो कोई किसी खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए। कई सेलिब्रिटीज तो जब अपने बिजी शिड्यूल से थक जाते हैं, तो अपने मूड को रिफ्रेश करने के लिए उन्हें गोवा से बेस्ट और कोई जगह नहीं लगती।

amrita arora birthday ()

image courtesy:#malaikaarorakhanofficial

गोवा में ऐसे कई रिजॉर्ट्स मौजूद हैं जहां बी टाउन सेलिब्रिटीज फ्रिक्वेंटली जाना पसंद करते हैं। ऐसा ही एक रिजॉर्ट है, जिसे खुद शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है। इस रिजॉर्ट का नाम प्लाटनेट हॉलीवुड है। इसी तरह गोवा में वॉटर रिजॉर्ट भी काफी फेमस है। यहां बीते दिनों एक्ट्रे स बिपाशा बसु ने अपने हसबैंड करण ग्रोवर सिंह का बर्थ डे सेलिब्रेट किया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP