घूमना, नई जगहों को एक्स्प्लोर करना और इस दौरान मिलने वाले आराम को महसूस करना... यह बेहद सुकून देने वाली फीलिंग होती है। ट्रेवल करने के लिए भी सबकी अपनी चॉइस होती है किसी को भीड़-भाड़ वाली जगहें पसंद होती हैं तो कोई शांति में अकेलेपन को भी एन्जॉय करता है। किसी को पसंद होती है ऐसी जगह जहां हर कोई जाता है, तो किसी को Untouched जगहों को एक्स्प्लोर करने में मज़ा आता है। वैसे, जिनसे हमारी हाल ही में मुलाकात हुई है वो शांत और Untouched जगहों को एक्स्प्लोर करने में विश्वास रखती हैं और शख्स है शो ‘दिल संभल जा ज़रा’ की आहना, स्मृति कालरा!
आपको बता दें कि स्मृति के पिता आर्मी में हैं और इस वजह से वो भारत की बहुत सी जगहों में रह चुकी हैं। स्मृति ने बताया कि वो बैंगलोर, कोच्चि और भारत के साउथ साइड रह चुकी हैं और अब वो भारत के नॉर्थ साइड को एक्स्प्लोर करना चाहती हैं। इसके अलावा स्मृति हाल ही में अंडमान जाकर आई हैं और इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी इस ट्रिप के बारे में हमें बहुत कुछ बताया। उन्होंने अंडमान जाने के ख़ास तीन कारण भी बताए, आइये जानते हैं।
Unplanned ट्रिप होती है बेस्ट
स्मृति ने सबसे पहले हमें बताया कि वो अंडमान किस हालत में गई थीं। “मैं हमेशा से ही अंडमान जाना चाहती थी। और मुझे रात को 2 बजे मेरे दोस्तों का कॉल आया कि अंडमान की फ्लाइट है 4 बजे, चलेगी? मैंने उनसे 5 मिनट मांगे और सोचा कि मैं हमेशा से यहां जाना चाहती थी और अब मौका मिला है तो मना करूँ या नहीं? इसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया और हाँ कह दिया। मैं हर ट्रिप प्लान करती हूँ मगर यह प्लानिंग के बिना थी। लेकिन, सच में जो ट्रिप Unplanned होती है वो बेस्ट होती है, “ स्मृति ने कहा।
Read more:किसी ट्रिप पर जाने से पहले जरूर देख लें टीवी की बहुओं का ट्रेवल अवतार
1 घंटे में ऐसे की पैकिंग
स्मृति ने बताया कि उनके पास बहुत कम समय था और ऐसे में उन्हें पैकिंग भी करनी थी तो उन्होंने बैग उठाया और उसमें स्पोर्ट्स शूज़, सन स्क्रीन, शॉर्ट्स, टी-शर्ट, कुछ पैसे और मोबाइल चार्जर डाले और मेकअप का एक भी सामान उन्होंने कैरी नहीं किया। स्मृति ने कहा कि उन्हें मेकअप ज्यादा पसंद नहीं है और वो ऐसी नेचुरल जगह जा रही थी तो वहां उन्हें नेचुरल रहना ही सही लगा। स्मृति ने कहा कि मैं या कोई भी लड़की पैकिंग में बहुत समय लगाती है। मुझे लगता है जितना समय डोज हम पैकिंग करने में उतना समय लगाएंगी।
इन तीन कारणों के लिए जाएं अंडमान
स्मृति ने बताया कि अंडमान बहुत ही खूबसूरत जगह है यहाँ दूर-दूर तक हरियाली है या फिर समुन्द्र और आयलैंड! तो ये हैं अंडमान की वो तीन चीजें जो स्मृति को बहुत पसंद आई, स्मृति ने कहा, “पहली चीज़ यहाँ के लोग इस जगह को बहुत साफ़ रखते हैं और आप भी जाएं तो इसे प्लीज़ साफ़ रखें। कहते हैं कि नेचर आपका ही है मगर, फिर भी आप पानी के लिए भी पैसे देते हैं पर मैं आपको बता दूँ कि अंडमान एक ऐसी जगह है जहाँ नेचर सच में आपका है। मैंने यहाँ आराम से साइकिलिंग की, बीच में समुन्द्र दिख गया तो मैं पानी में घुस गई, खूब मस्ती की और किसी ने मुझे नहीं टोका। किसी ने नहीं कहा कि आप यहाँ नहीं जा सकतीं या यह प्रॉपर्टी ऐसे मस्ती करने के लिए नहीं है। दूसरी चीज़ यहाँ का नारियल पानी जो बहुत ही मीठा है, आपको लगेगा ही नहीं कि ये नारियल पानी है और यह सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है। तीसरी चीज़ यहाँ आपको आसमान में सितारें साफ़ दिखाई देते हैं जो और कहीं नहीं दीखते, मुंबई में तो भूल ही जाओ!“
Read more:स्मृति कालरा का ideal meal जिसमें मक्खन, चीज़ और मीठा हो और उसे खाने से मोटे ना हों
घूमने के लिए स्मृति की बकेट लिस्ट नहीं टब लिस्ट है
स्मृति से जब हमने उनके ड्रीम डेस्टिनेशन और बकेट लिस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं हर जगह देखना चाहती हूँ, जहाँ जाना हर किसी को मना है मैं वो जगह भी देखना चाहती हूँ। मेरी बकेट लिस्ट नहीं टब लिस्ट है। मैं त्रिपुरा, मिज़ोरम और कुर्ग जाना चाहती हूँ। पेरिस का फैशन और लन्दन का क्लासी माहौल देखना चाहती हूँ और हाँ, मैं US का फेमस बिग बर्गर भी खाना चाहती हूँ... मेरी लिस्ट बहुत लम्बी है!“
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों