शो ‘दिल संभल जा ज़रा’ में आहना के किरदार से फेमस हुईं स्मृति कालरा ने हमसे ख़ास फूडी बाते की हैं। आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि शो में इतनी फिट दिखने वालीं स्मृति रियल लाइफ में बहुत बड़ी फूडी हैं। स्मृति ने हमसे बात करते हुए बताया कि जब खाना सामने आता है तो उन्हें अपने आप पर बहुत कंट्रोल करना पड़ता है। वो बचपन से ही खाने से प्यार करती हैं।
स्मृति ने बताया कि उनके खाने का कोई समय नहीं है, वो आधी रात को भी उठकर कुछ खाने लगती हैं। ब्रेकफास्ट, लंच डिनर...वो सबकुछ भरपूर करती हैं। आइये जानते हैं स्मृति ने और क्या क्या कहा-
अजीब पर इंट्रेस्टिंग चाहत
स्मृति ने हमसे उनके फेवरेट डिशेज़ के बारे में बताया और कहा कि वो एक अजब और गज़ब के Meal की चाहत रखती हैं। इनकी ये चाहत है बड़ी अजीब मगर, हर फूडी लड़की की ये चाहत ज़रूर होगी। आपको बता दें कि स्मृति एक ऐसा Meal चाहती हैं जिसे खा कर वो कभी मोटी ना हों। स्मृति ने कहा, “मुझसे मेरे आइडल meal के बारे में जब भी कोई पूछता है तो मैं यही कहती हूं कि इस meal में कुछ ऐसा होना चाहिए जिसमें बहुत सारा बटर, बहुत सारी चीज़ और बहुत सारे टेस्टी डेज़र्ट हों... मगर इसमें ख़ास बात यह हो कि मैं इसे खा कर कभी मोटी ना होऊं।“ इस बात पर स्मृति खूब हंसी मगर, उन्होंने कहा कि वो जानती हैं कि दुनिया में आधी से ज्यादा लड़की का ideal meal ऐसा ही होगा।
इसे जरूर पढ़ें:हीरोइन की पसंद वाली healthy maggi बनाने की रेसिपी जानिए
खाने के लिए तोड़ सकती हैं कोई भी प्रॉमिस
स्मृति ने कहा कि उन्हें यह बुरी आदत छोड़नी है मगर, यह उन्हें इतनी पसंद है कि वो कंट्रोल ही नहीं कर पाती। “मैं कुछ वक्त पहले कोच्चि गई थी, वहां से मैंने अपने दोस्तों को वीडियो बना कर भेजा था और कहा था कि मैं पूरे 5 दिनों तक कुछ भी अनहेल्दी नहीं खाऊँगी और उसके अगले 30 मिनट में मेरे सामने खाना आ गया और मैं तुरंत उस पर टूट पड़ी। मैं आपको बता दूँ कि मैं खाने के लिए कोई भी प्रॉमिस तोड़ सकती हूं। “ स्मृति ने कहा।
आधी रात को उठकर खाती हैं ये चीज़
स्मृति से जब हमने पूछा कि आपके दिन का अंत किस खाने से होता है तो बोलीं कि मेरा दिन कब ख़त्म होता है, मैं यही नहीं जानती। स्मृति ने आगे कहा, “जब रात में नींद टूटती है तो मैं यही सोचती हूं कि मुझे कुछ खाना चाहिए। और फिर मुझे जो कुछ भी अच्छा ऑप्शन मिल जाता है, मैं खा लेती हूं। मैं आपको बता ही नहीं सकती कि मेरा दिन आखिर कब खत्म होता है। हां, ख़त्म खाने से ही होता है, इस बात के लिए मैं श्योर हूं।“
इसे जरूर पढ़ें:डाइट हो या एक्सरसाइज़, सब कुछ बैलेंस होना चाहिए, नेहा सक्सेना ने दिए ये tips
छोटी-छोटी भूख को इस तरह भगाती हैं
आप सभी जानते होंगे कि कभी कभी हमें छोटी-छोटी भूख लगती है और उस भूख में हमें कुछ टेस्टी या चटपटा ही खाने का मन होता है। ऐसा ही कुछ स्मृति के साथ भी होता है और इस बारे में स्मृति ने बात करते हुए कहा, “हां, मुझे तो दिन भर ये भूख लगती है। शाम को तो मुझे पता नहीं क्या हो जाता है और मुझे इस समय कुछ न कुछ तो चाहिए होता है तो मैं आर्डर करती हूँ मेरी फेवेरेट कोल्ड कॉफ़ी, और इन दिनों मुझे एग्स का बड़ा चस्का लगा है तो मैं कुछ एग से बना आइटम आर्डर करती हूँ। आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं 7 बजे डिनर करती हूँ तो मुझे 9 बजे फिर भूख लगने लगती हैं।“
US का बिग बर्गर है मेरी विश लिस्ट में
स्मृति ने बताया कि वो चाहती हैं कि वो हर जगह की फेमस चीज़ों को ट्राई करें और उनकी विश लिस्ट में सबसे पहली चीज़ है US में मिलने वाला बिग बर्गर! वह बताती हैं, “मैंने इसके बारे में बहुत सुना है और इन्टरनेट पर पढ़ा भी है और मैं US सिर्फ इस बर्गर को खाने जाना चाहती हूँ, “ स्मृति ने कहा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों