आपने रेस्ट्रॉ में अक्सर मशरूम टिक्का मसाला खाया होगा।
लेकिन क्या आपने कभी इसे घर पर बनाने के बारे में सोचा है?
शायद कभी नहीं, क्योंकि देखने से ही लगता हैं कि इसे बनाने में काफी मेहनत और समय लगता होगा। ऐसे में दिमाग में विचार आता है कि क्या किया जाए? जबकि मशरूम ज्यादातर फैमिली के लोगों का फेवरेट फूड होता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि इस टेस्टी स्नैक्स को आप घर में ही आसानी और बहुत कम समय में बना सकती हैं।
लेकिन एक बात और है कि ज़्यादातर बच्चों को मशरूम खाना पसंद नहीं होता, लेकिन हर मां चाहती हैं कि वह इसे जरूर खाएं क्योंकि इसमें विटामिन डी भरपूर मात्रा में होता है। इसलिए यहां दी रेसिपी को एक बार अपने बच्चों को जरूर ट्राई करवाएं। यह स्नैक्स सबको बहुत पसंद आएगा। ये खाने में जितना टेस्टी हैं, बनाने में उतना ही आसान भी। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मशरूम टिक्का मसाला, टेस्टी स्नैक्स घर में ही आसानी से बनाएं।
मशरूम टिक्का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को अच्छे से धोकर बीच में से काट लें।
अब एक बड़े बर्तन में दही, बेसन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गर्म मसाला और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिलाकर साइड में रख दें।
अब कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर गोल्डन होने तक फ्राई करें।
जब वह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो प्याज और शिमला मिर्च को कड़ाही में डालें। प्याज को थोड़ी देर तक अच्छे से भूनें।
अब मशरूम को कड़ाही में डालें और मशरूम का पानी सूखने तक इसे भूनें।
जब पानी अच्छे भून जाए तो बेसन और दही का पेस्ट कड़ाही में डालकर मिलाएं। कच्चे बेसन की खूशबू जाने और ग्रेवी के गाढ़ा होने तक इसे पकाएं।
अंत में इसमें कसूरी मेथी और नींबू का रस डालकर मिलाएं। आपका मशरूम टिक्का मसाला तैयार है। गैस बंद कर दें और इसे आप चाहे तो स्नैक्स के रूप में खा सकती हैं या फिर परांठे के साथ भी गर्मागर्म सर्व कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।