हीरोइन बॉलीवुड की हो या फिर टीवी की अपनी सेहत का खास ख्याल तो रखती ही हैं लेकिन फिर भी इन्हें कुछ ना कुछ ऐसा जरूर पसंद होता है जो इनकी सेहत के लिए हेल्दी नहीं होता लेकिन अपने स्वाद के ये इस unhealthy food को भी बड़ा मज़े से चटकारे लेकर खाती हैं। ऐसी ही स्वाद की दीवानी हैं टीवी की एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी।
एक खास बातचीत में एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने हमारी रिपोर्टर शिखा को बताया कि उन्हें मैगी खाना बहुत पसंद है लेकिन वो मार्केट में मिलने वाली मैगी को यूं ही नहीं खाती बल्कि वो मैगी में अपने स्वाद का स्पेशल तड़का लगाती हैं। अब मैगी तो हर कोई खाना पसंद करता है और उसमें कुछ नई रेसिपी भी साथ में मिल जाए तो भला इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
पूजा बैनर्जी ने बताया कि वो veg maggi खाना पसंद करती हैं इसलिए वो जब भी मैगी बनाती हैं उसमें अपनी सारी फेवरेट सब्जियों से खास तड़का लगाती हैं। इसके दो फायदे होते हैं एक तो मैगी का स्वाद बढ़ जाता है और दूसरा सब्जियों के साथ जब मैगी खाते हैं तो ये आपके लिए healthy भी हो जाती है। अब जब कोई हीरोइन ऐसा माने कि veg maggi है बेस्ट तो भला उनके फैंस भी इस बात पर यकीन तो करेंगें ही। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको veg maggi की एक खास रेसिपी बतायी जाए अभी तक तो आप बाज़ार से मैगी खरीद कर लाती होंगी पैकेट खोला पानी में डाली मसाला मिलाया और मैगी तैयार वैसे इसका स्वाद भी किसी से कम नहीं होता लेकिन अगर इस स्वाद में थोड़ा और तड़का लगा दिया जाए तो भई वाह मज़ा ही आ जाएगा। आइए आपको बताते हैं। veg maggi घर पर बनाने की ये रेसिपी।
वैसे आपको ये भी बता दें कि सिर्फ पूजा बैनर्जी ही cheat diet नहीं करती बल्कि बॉलीवुड की हीरोइन्स भी ऐसे-वैसा खाने से खुद को रोक नहीं पाती। देखिये ये वीडियो
मैगी नूडल्स- 2 पैक
गाजर- 1/4 कटोरी
शिमला मिर्च- 1/4 कटोरी
टमाटर- 1 मीडियम
अदरक- 1/2 चम्मच (पेस्ट)
हरी मिर्च- 1 बारीक कटी हुई या लम्बाई में कटी हुई
हींग- 2 चुटकी
गरम मसाला-1/2 चम्मच
चाट मसाला- 1/2 चम्मच
मैगी मसाला- 1 पैक
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
हल्दी- 1/4 चम्मच
तेल- 1 चम्मच
नमक- स्वाद के अनुसार
प्याज- 1 छोटा सा
लहसुन- 1/4 चम्मच पेस्ट
जीरा पाउडर-1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
चिल्ली सॉस- 1/4 चम्मच
आपकी मसाला मैगी नूडल्स तैयार है। इसे गरमा गर्म सर्व करें।
Tips: आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी इसमें डाल सकती हैं। मैगी को उबालते समय आप पानी में तेल जरूर डालें नहीं तो मैगी चिपक जाएगी ठंडा होने पर।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।