Ganesh Chaturthi 2023: सिद्धिविनायक की तरह जयपुर का यह गणेश मंदिर भी है विश्व प्रसिद्ध, सभी मुरादें होती हैं पूरी

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार बहुत जल्द आने वाला है। सिद्धिविनायक मंदिर के अलावा जयपुर में मौजूद इस विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर के दर्शन से भी सभी मुरादें पूरी हो सकती हैं।

 

about moti dungri ganesh temple in jaipur

Famous Ganesh Temple In India: गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार बहुत जल्द आने वाला है। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर लाखों भक्त गणेश भगवान के प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं।

भारत में स्थित सबसे पवित्र और प्रसिद्ध गणेश मंदिर का जिक्र होता है, तो सिद्धिविनायक मंदिर का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन सिद्धिविनायक के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी कई विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर है।

राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर भी काफी प्रसिद्ध और पवित्र माना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको मोती डूंगरी गणेश मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मोती डूंगरी गणेश मंदिर का इतिहास (Moti Dungri Ganesh Temple In History)

Moti Dungri Ganesh Temple In History

मोती डूंगरी गणेश मंदिर का इतिहास करीब 400 साल पुराना माना जाता है। कहा जाता है कि इस पवित्र और लोकप्रिय मंदिर का निर्माण करीब 1761 में सेठ जय राम पल्लीवाल की निगरानी में किया गया था।

मोती डूंगरी गणेश मंदिर को लेकर यह भी माना जाता है कि इसका निर्माण राजस्थान के उत्तम पत्थर से करीब 4 महीने के अंदर पूरा हो गया था। इस मंदिर की वास्तुकला भी भक्तों को काफी आकर्षित करती है।

मोती डूंगरी गणेश मंदिर की रोचक कहानी (Moti Dungri Ganesh Temple Story)

Moti Dungri Ganesh Temple Story

मोती डूंगरी गणेश मंदिर की कहानी बेहद ही रोचक है। कहानी के अनुसार यह बोला जाता है कि राजा गणेश मूर्ति के साथ बैलगाड़ी से यात्रा करके लौट रहे थे, लेकिन यह शर्त थी कि बैलगाड़ी जहां भी रोका जाएगा उसी स्थान पर गणेश जी का मंदिर बनाया जाएगा।

कहानी के नानुसार गाड़ी डुंगरी पहाड़ी के नीचे रुकी। जिस थान पर गाड़ी रुकी उसी स्थान पर सेठ जय राम पल्लीवाल ने मंदिर बनाने का निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड की इस जगह पूजे जाते हैं बिना सिर वाले गणपति, हर मुराद होती है पूरी

मोती डूंगरी गणेश मंदिर का महत्व (Moti Dungri Ganesh Temple Importance)

Moti Dungri Ganesh Temple Importance

मोती डूंगरी गणेश मंदिर बेहद ही खास है। यह जयपुर के साथ-साथ पूरे राजस्थान के सबसे बड़े गणेश मंदिरों में से एक है। इस पवित्र मंदिर में हर रोज हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर हर दिन लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। कहा जाता है कि हर बुधवार को मंदिर परिवार में एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है और इस दिन सबसे अधिक भक्त पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में शिवलिंग भी स्थापित है। इसके अलावा लक्ष्मी-नारायण की भी मूर्ति स्थापित है।(दिल्ली के फेमस गणेश मंदिर)

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन का समय (Moti Dungri Ganesh Temple Timing)

Moti Dungri Ganesh Temple Timing

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में हर समय भक्त पहुंचते रहते हैं। मंदिर में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद 4:30 से लेकर रात 9 बजे के बीच में दर्शन करने पहुंच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर दर्शन के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना होता है। इसके अलावा यह भी बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां घूमना खास माना जाता है।

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के आसपास घूमने की जगहें (Tourist Places Near Moti Dungri Ganesh Temple)

Tourist Places Near Moti Dungri Ganesh Temple

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के आसपास घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद हवा महल, आमेर का किला, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, जयगढ़ किला, रामबाग पैलेस और महारानी की छतरी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:राजस्थान के इन 3 ऑफबीट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स को विजिट करना है बेहद एक्साइटिंग

मोती डूंगरी गणेश मंदिर कैसे पहुंचें (How To Reach Moti Dungri Ganesh Temple)

अगर आप मोती डूंगरी गणेश मंदिर दर्शन करने जाना चाहते हैं, तो आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से यात्रा करके आसानी से पहुंच सकते हैं।

  • हवाई यात्रा- मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पास में सांगानेर हवाई अड्डा है जो मोती डूंगरी गणेश मंदिर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से टैक्सी, कैब या ऑटो लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • ट्रेन यात्रा- मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पास में स्टेशन जयपुर रेलवे स्टेशन है। यहां से टैक्सी, कैब या ऑटो लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • सड़क मार्ग- जयपुर कई राष्ट्रीय मार्ग से जुड़ा हुआ है। ऐसे में देश के किसी भी हिस्से से सड़क के माध्यम से जयपुर पहुंचकर मोती डूंगरी गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP