herzindagi
ahana kumra travel lover main

तो इसलिए पसंद है आहना कुमरा को टर्की

आहना ने खुद को ट्रेवल लवर बताया है। उनका कहना है कि वो कई बार फ़िल्मों की शूटिंग ख़त्म होने के बाद वहीं रह जाती हैं और उस जगह का लुत्फ उठाती हैं। <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-15, 18:02 IST

फ़िल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरखा’ में अपने अभिनय से ना कि आम जनता बल्कि क्रिटिक्स को भी इम्प्रेस करने वाली आहना कुमरा का कहना है कि तारीफें बोझ होती हैं और आप पर प्रेशर देती हैं और कभी-कभी आपको घमंड दे जाती हैं और आपको लगता है कि आपसे बढ़कर कोई है ही नहीं। लेकिन अपने आपको हमेशा ज़मीन से जुड़े रहना चाहिए, इसके साथ जो सुकून आपको मिलेगा वो कहीं नहीं मिलेगा। और क्या आप जानते हैं इस सुकून को आहना ने सबसे ज्यादा कहाँ महसूस किया?

आहना ने अपने आपको ट्रेवल लवर बताया है। उनका कहना है कि वो कई बार फ़िल्मों की शूटिंग ख़त्म होने के बाद वहीं रह जाती हैं। उनकी कास्ट और टीम सभी चले जाते है और वो वहीं रहती हैं। उन्हें हर जगह को करीब से पहचानना अच्छा लगता है जो एक या दो दिनों में नहीं हो पाता। आहना कुछ साल पहले टर्की गई थी और इस जगह से उन्हें प्यार हो गया था, आइये जानते हैं क्यों?

ahana kumra travel lover inside

साल के इन महीनों में जाएं टर्की

आहना ने कहा कि मैं कई बार टर्की जा चुकी हूँ। यहाँ की ठंड बेहद खूबसूरत होती है। ठंडी हवा जो आपके चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाती, यह हर रोज़ फ्रेश लगती है। हालांकि, यहाँ गर्मी भी खूब होती है मगर यह जगह शाम को अपना कुछ और ही रंग दिखाती है इसलिए मुझे यहाँ का गर्मी वाला मौसम भी पसंद है। मुझे लगता है कि अप्रैल से लेकर मई और सितम्बर से लेकर नवम्बर तक, ये साल के कुछ महीने है जब टर्की बेहद खूबसूरत नज़र आता है। हल्की ठण्ड और खूबसूरत नज़ारे!

कला के दीवाने हैं हैं

ahana kumra travel lover inside

टर्की के लोग

आहना बताती हैं कि वहां के लोग बहुत ही कमाल के हैं। आप दस मिनट बात करो और आपको लगेगा कि मैं इन्हें बहुत समय से जानती हूँ। यहाँ सभी आर्टिस्ट हैं, किसी को पेंटिंग अच्छी आती है, कोई violin अच्छा बजता है, कोई सड़कों पर भी कमाल की एक्टिंग करता है, कोई डांस में माहिर है और भी ना जाने क्या क्या...! लेकिन इतना टैलेंट होने के बाद भी इनमें थोड़ा सा भी घमंड नहीं है। भारत में लोग थोड़ा भी कुछ अच्छा कर लेते हैं तो उन्हें लगता है कि मैंने बहुत कुछ किया है। यहाँ अच्छे खासे tarined आर्टिस्ट सड़क के कोने पर खड़ा म्यूजिक बजता हुआ मिलेगा। यहाँ के लोग आर्ट को बहुत पसंद करते हैं और घमंड बिलकुल नहीं। यहाँ आपको अलग ही किस्म का सुकून मिलेगा, जैसे कि सब एक बराबर हैं...!

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।