देश की सबसे खूबसूरत हवेलियों की नगरी की बहुरानी होगी नीता अंबानी की बेटी

राजस्‍थान की कला और संस्‍कृति के बारे में आपने बहुत सुना होगा। यहां का इतिहास और वास्‍तुकला भी बहुत फेमस है मगर आज हम आपको एक ऐसे नगर के बारे में बताएंगे, जिसे खूबसूरत हवेलियों की नगरी कहा जाता है। 

village of beautiful havelis in rajasthan isha ambani in laws house

इस साल अंबानी परिवार में शादियों का मौसम चल रहा है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने पहले अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की सगाई का जश्‍न मनाया और अब वह अपनी बेटी ईशा अंबानी को विदा करने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा का रिश्‍ता आनंद पिरामल से तय हुआ है, जो देश के काफी बड़े बिजनेस घराने से आते हैं। आनंद राजस्‍थान के झुनझुनू जिले से तालुक रखते हैं। यह जगह रानी सती दादी माता मंदिर की वजह से काफी फेमस है। मगर, बहुत कम लोगों को पता है कि झुनझुनू में देश की सबसे खूबसूरत पुश्‍तैनी हवेलियां भी हैं। इन्‍हीं में से एक हवेली झुनझुनू के बागड़ में मौजूद है। यह हवेली पिरामल खानदान की है। यहां पर पिरामल खानदान की वैसे तो कइ्र हवेलियां हैं, जो अब होटल में तबदील हो चुकी हैं मगर ईशा अंबानी शादी के बाद जिस हवेली में गृहप्रवेश करेंगी वह आज भी आनंद पिरामल के परिवार के पास है। खैर, आज हम बात करंगे राजस्‍थान के झुनझुनू में मौजूद खूबसूरत हवेलियों की।

पिरामल की हवेली

झुनझुनू का बागड़ इलाका पिरामल हवेली की वजह से ही जाना जाता है। यहां पर पिरामल ग्रुप की बड़ी हवेली है जिसके मालिकों में से एक आनंद पिरामल जल्‍दी ही इस हवेली में अपनी दुल्‍हन ईशा अंबानी के साथ गृह प्रवेश करने वाले हैं। यह हवेली खूबसूरत छज्‍जों, बरामदों और झरोखों पर बारीक व उम्‍दा नक्‍काशी से सजी है। इस हवेली में विशाल दरवाजे भी हैं। अगर आप झुनझुनू आएं तो यह हवेली देखना बिलकुल भी न भूलें।

village of beautiful havelis in rajasthan isha ambani in laws house

टिबड़ेवाल की हवेली

वर्ष 1883 में झुनझुनू के सबसे अमीर व्‍यापारी नरसिंहदास टिबड़ेवाल ने अपने रहने के लिए एक हवेली बनवाई थी जिसका नाम टिबड़ेवाल हवेली पड़ गया। अगर राजस्‍थानी वास्‍तु कला का नमूना देखना है तो यह हवेली सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। इसे ट्रेडिशनल शेखावती ढांचे पर बनाया गया है। फिलहाल यह हवेली अब होटल में तबदील हो चुकी है। वहीं हवेली के कुछ हिस्‍से की देखरेख आज भी नरसिंहदास की फैमिली के सदस्‍य ही कर रहे हैं। इस हवेली की दीवारों पर आपको बारीक नक्‍काशी देखने को मिलेगी जिसमें मीना वर्क किया गया है। वहीं अंदर जाने पर आपको काफी पुरानी शेखावती पेंटिंग्‍स देखने को मिलेंगी।

village of beautiful havelis in rajasthan isha ambani in laws house

मोहनलाल ईश्‍वरदास मोदी हवेली

वर्ष 1896 में नेहरू बाजार में व्‍यापारी मोहन लाल ईश्‍वरदास मोदी द्वारा बनवाई गई खूबसूरत हवेली आज भी वैसी की वैसी ही है। इस हवेली में सबसे ज्‍यादा खूबसूरत है इसका हॉल जिसकी दीवारों पर भगवान कृष्‍णा की लाइफ को पेंटिंग के द्वारा दरशाया गया है। इसके साथ ही पूरी हवेली में ग्‍लास टाइलवर्क है1 यहां आपको ब्रिटिश काल की कुद इम्‍पीरियल फिगर्स देखने को भी मिल जाएंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP