नैनीताल से देहरादून जाने के लिए इस्तेमाल करें ये ट्रेन जिसका है वोल्वो से भी आधा किराया

अगर आप नैनीताल से देहरादून जाने के लिए 1500 से 2000 हजार रुपये तक खर्च करती हैं तो अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

nainital dehradun  janshatabdi express

अगर आप नैनीताल से देहरादून जाने के लिए 1500 से 2000 हजार रुपये तक खर्च करती हैं तो अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। नैनीताल से देहरादून तक का रूट कवर करने के लिए अब आपको महंगी वोल्वो बस का किराया भरने की जरूरत नहीं है। आप 555 रुपये खर्च कर नैनीताल से देहरादून जा सकती हैं, इसके लिए आपको जनशताब्दी एक्सप्रेस लेनी पड़ेगी।

रेलवे ने देश के 2 बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ने के लिए नैनीताल-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस की शुरुआत कर दी है। यह दोनो ही शहर उत्तराखंड में स्थित है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है।

nainital dehradun  janshatabdi express

वोल्वो से आधी कीमत पर यात्रा

इस ट्रेन के शुरू हो जाने से अब यात्री वोल्वो से आधी कीमत में देहरादून से नैनीताल (काठगोदाम) तक की यात्रा कर पाएंगे। नैनीताल-देहरादून जनशताब्दी एक्प्रेस का एसी चेयरकार का किराया 555 रुपए होगा और नॉन एसी चेयरकार का किराया 165 रुपए रखा जाएगा।

nainital dehradun  janshatabdi express

हफ्ते में 5 दिन चलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 12091/12092 नैनीताल-देहरादून एक्सप्रेस गुरुवार और रविवार को छोड़कर हफ्ते में पांच दिन चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले हल्दवानी, रुद्रपुर सिटी, मुरादाबाद, लाल कुआं, हरिद्वार और निजामाबाद स्टेशन पर रुकेगी।

यह ट्रेन 7.20 घंटे में 334 किलोमीटर का सफर तय करेगी। ट्रेन सुबह 5.15 बजे काठगोदाम से चलेगी और देहरादून दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP