भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन्स के बारे में जानें

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, ऐसे में जानें कि किस मौसम में नजर आते हैं ये फूल।

Beautiful Gardens of Tulip in india

फूल भला किसे नहीं पसंद होते हैं। प्रकृति ने इन्हें को बेहद खूबसूरती से तैयार किया है, कि मात्र फूलों को देखने भर से हर किसी का मनमुग्ध हो जाता है। खुले नीले आसमान पर खूबसूरत बादलों और जमीन पर रंग बिरंगे फूलों की चादर, यकीनन कुदरत के सबसे खूबसूरत दृश्यों में से एक होगा। यही कारण है कि इन दृश्यों को मन भरकर देखने के लिए लोग गार्डन में समय बिताना पसंद करते हैं। आज बीड़ भरी दुनिया में कुछ ही स्थान ऐसे बचे हैं, जहां कुदरत के दृश्य फल-फूल रही हो।

भारत में कई खूबसूरत बगीचे हैं, जो अपनी बनावट और सुंदरता के लिए जाने जाते हैं। मगर कुछ गार्डन ऐसे भी मौजूद हैं, जो खासकर ट्यूलिप फूलों के लिए जाने जाते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं भारत में मौजूद खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन के बारे में-

कैसा दिखता है ट्यूलिप-

Most Beautiful Tulip Gardens In India

ट्यूलिप एक प्रकार का फूल है, जो कि बेहद खूबसूरत होता है। इस फूल का इस्तेमाल ज्यादातर गुलदस्ते बनाने या सजावट के दौरान किया जाता है। बता दें कि ट्यूलिप नाम की उत्पति फारसी शब्द ‘डैलबैंड’ से हुई थी, जिसका मतलब पगड़ी होता है। माना जाता है कि पुराने जमाने में तुर्की के स्थानीय लोग अक्सर पगड़ी को ट्यूलिप फूल के तनों से सजाया करते थे। हालांकि हिंदी भाषा में इस फूल को कंद पुष्प कहा जाता है। गुलाब के बाद ट्यूलिप दूसरा ऐसा फूल है, जिसे लोगों के बीच बेहद पसंद किया जाता है। बता दें कि ट्यूलिप तुर्की और अफगानिस्तान का राष्ट्रीय फूल है और इसकी खेती ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में की जाती है।

इंदिरा गंधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, श्रीनगर-

Beautiful Tulip flowers

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। यह ट्यूलिप स्पेक्ट्रम है, जहां लाखों ट्यूलिप मौजूद हैं। बता दें कि श्रीनगर की डल झील के किनारे जबरवान हिल्स की गोद में इस खूबसूरत गार्डन को तैयार किया गया है। इस बगीचे में कुल 64 वैरायटी के फूल पाए जाते हैं, जिस कारण पूरे गार्डन में केवल ट्यूलिप ही ट्यूलिप नजर आते हैं। इस गार्डन को साल 2007 में शुरू किया गया था, जिससे कश्मीर में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।

जम्मू कश्मीर का ट्यूलिप फेस्टिवल भी काफी फेमस है, जिसे हर साल सेलिब्रेट किया जाता है। बता दें इस फेस्टिवल को वंसत मौसम की शुरूआत में सेलिब्रेट किया जाता है।

मुनस्यारी ट्यूलिप गार्डन, पिथौरागढ़

Beautiful Gardens of Tulip

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में मुनस्यारी ट्यूलिप गार्डन मौजूद है। इस गार्डन की खासियत यह है यहां के फूलों को बंजर भूमि पर उगाया गया है। बता दें कि वन विभाग कई सालों से बंजर पड़ी भूमि पर ट्यूलिप गार्डन बनाने की कोशिश कर रहा था और आखिर में वन विभाग इस कोशिश में कामयाब हुआ। बंजर भूमि के अलावा यह सबसे ऊंचाई पर तैयार किया जाने वाला पहला ट्यूलिप गार्डन है। अगर आप उत्तराखंड घूमने का मन बना रही हैं, तो मुनस्यारी ट्यूलिप गार्डन घूमने का प्लान जरूर बनाएं।

क्रेग्नैनो नेचर पार्क, शिमला-

कश्मीर और उत्तराखंड के बाद शिमला का क्रेग्नैनो गार्डन ट्यूलिप फूलों की सुंदरता को देखने के लिए परफेक्ट जगहों में से एक है। इस ट्यूलिप पार्क को एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन के तर्ज पर ही तैयार किया गया है, यही वजह है कि इस खूबसूरत गार्डन को देखने को दूर-दूर से पहुंच रहें हैं। बता दें कि इस गार्डन को जमीन से 7700 फीट की उचाई पर तैयार किया गया है। हालांकि समय के साथ इस ट्यूलिप गार्डन को और भी ज्यादा विकसित करने पर काम चल रहा है। अगर आप हिल क्वीन घूमने जा रहे हैं तो क्रेग्नैनो नेचर पार्क जरूर घूमने जाएं।

इसे भी पढ़ें-भारत में मौजूद हैं यह खूबसूरत Flower Valleys, देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगी आप

मुगल गार्डन-

Beautiful Tulip Gardens

देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली में भी आपको ट्यूलिप के खूबसूरत फूलों का बगीचा देखने को मिल जाएगा। बता दें कि दिल्ली में स्थित मुगल गार्डन जो कि राष्ट्रपति भवन का हिस्सा है, अपने खूबसूरत फूलों के लिए जाना जाता है। वैसे तो मुगल गार्डन अपने खूबसूरत गुलाबों के लिए जाना जाता है, मगर गुलाब के अलावा ट्यूलिप भी इस गार्डन में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। बता दें कि मुगल गार्डन करीब 15 एकड़ में बसा हुआ है, जहां लाखों की संख्या में खूबसूरत फूल देखने के लिए मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-आइए जानते हैं भारत के कुछ सबसे सस्ते हिल स्टेशन्स के बारे में

लोधी गार्डन-

Most Beautiful Tulip Gardens

मुगल गार्डन की तरह ही दिल्ली का लोधी गार्डन भी फूलों के लिए काफी फेमस है। यहां पर बसंत का मौसम आते ही खूबसूरत ट्यूलिप के फूल नजर आने लगते हैं, जो कि आंखों को बेहद सुकून देते हैं। अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं ते यह फूलों से भरा गार्डन आपको एक बार जरूर देखने जाना चाहिए।

तो ये थे भारत के सबसे खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन जहां आपको घूमने जरूर जाना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- wikipedia.com,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP