How to identify original haldi: आजकल बाजार में मिलावट वाले प्रोडक्ट बहुत ज्यादा आ गए हैं। हल्दी उन मसालों में से एक है, जिसकी शुद्धता को पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है। कई बार हम पैकेट पर लिखे ब्रांड नाम और एड पर भरोसा करके बाजार या मॉल से खरीदकर ले आते हैं। लेकिन अगर इनकी शुद्धता की बात करें तो इसे पहचान पाना मुश्किल होता है।
हल्दी एक मसाला है, जिसका इस्तेमाल के बिना खाने का स्वाद आधा-अधूरा लगता है। कलर लाने के लिए हो या स्वाद के लिए हम सभी हल्दी का जरूर इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में मम्मियां जब भी हल्दी खरीदती है, तो उसे जरूर चेक करती हैं और सूखती हैं कि कहीं नकली हल्दी तो नहीं। पर कई बार इसके बाद भी हम असली हल्दी का पता नहीं लगा पाते हैं और नकली हल्दी असली भाव के दाम में ले आते।
अगर आप सोच-समझकर हल्दी की खरीदारी करने के बाद भी धोखे का शिकार हो जाती है, तो इस लेख में बताए गए 3 ट्रिक को अपनाकर इससे बच सकती हैं। बता दें कि ये तरीके न केवल आपको मिलावटी हल्दी से बचाएंगे बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आप खाने में हल्दी के बजाय जहर तो नहीं डाल रहे हैं।
वर्तमान में लोग मॉल जाकर रसोई का सारा राशन खरीद कर लाते हैं। अब ऐसे में अमूमन लोग मसालों के भी पैकेट खरीद कर ले आते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो बता दें कि ऐसे में दुकान पर असली-नकली का पता लगा पाना मुश्किल है। पर घर पर लाकर इसकी जांच जरूर करें, ताकि इस नकली और खराब हल्दी का इस्तेमाल करने से बच सकें। नीचे बताए गए तरीके से चेक करें-
इसे भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं खा रही हैं नकली आलू ? इन 4 तरीकों से घर बैठे करें पहचान
अगर आप हल्दी बाजार से या खुली खरीद रही है, तो इसकी जांच करना आसान है। इसके लिए आपको किसी उपकरण की जरूरत नहीं है। इसे बस आप अपने हाथ में रगड़कर पहचान सकती हैं। नीचे जानें कैसे-
अगर हल्दी की सही पहचान करनी हो तो आप उसे महक कर पता कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- असली और नकली हींग की पहचान घर बैठे करें, अपनाएं यह एक आसान ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।