Navratri Special: उत्तर प्रदेश के 3 प्रसिद्ध शक्तिपीठ, अष्टमी-नवमी के दिन यहां मांगी हर मुराद होती है पूरी, आप भी पहुंचें

अगर आप भी नवरात्रि में सती माता के शक्तिपीठों का दर्शन करना चाहते हैं, उत्तर प्रदेश में मौजूद इन 3 पवित्र और प्रसिद्ध शक्तिपीठों के दरबार में पहुंच सकते हैं। यहां मांगी हर मुराद होती है पूरी।
image

Famous Shakti Peeth In Uttar Pradesh: इस समय देश भर में नवरात्रि की धूम है। नवरात्रि के खास मौके पर जगह-जगह रामलीला हो रहा है और मेला लगा हुआ है।

नवरात्रि के पावन दिनों में लोग रामलीला और मेले का आनंद लोग उठा रहे हैं, लेकिन इन दोनों ही चीजों का मजा तब और अधिक होता है, जब माता के शक्तिपीठों का दर्शन हो जाए।

नवरात्रि के दिनों में माता के शक्तिपीठों का दर्शन करने से भक्तों के सभी दुखों का निवारण हो जाता है। इसलिए दुर्गा पूजा के खास मौके पर कई लोग माता सती के शक्तिपीठों का दर्शन करने पहुंचते रहते हैं।

देश के उत्तर प्रदेश राज्य में भी माता सती के कई प्रसिद्ध और पवित्र शक्तिपीठ मौजूद हैं, यहां मांगी हर मुराद पूरी हो जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश के 3 प्रसिद्ध शक्तिपीठों के बारे में बताने जा रहे हैं।

श्री उमा शक्तिपीठ (Shree Uma Peeth)

Shree Uma Peeth

उत्तर प्रदेश में स्थित माता सती के प्रसिद्ध और पवित्र शक्तिपीठों का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले श्री उमा शक्तिपीठ का ही नाम लेते हैं। मां सती के 51 शक्तिपीठों में शामिल श्री उमा शक्तिपीठ, उत्तर प्रदेश के वृंदावन में भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास में मौजूद है।
श्री उमा शक्तिपीठ के बारे में कहा जाता है कि यहां देवी के बालों का गुच्छा और चूड़ामणि गिरा था। इस शक्तिपीठ को कई लोग कात्यायनी शक्तिपीठ के नाम से भी जानते हैं। नवरात्रि के दिन यहां देश के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं। आपको बता दें कि वृन्दावन को कृष्ण नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Patan Devi Temple: अष्टमी पर बिहार वाले पटन देवी घूमने का ऐसे बनाएं प्लान, 2 दिन में कई जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर

कैसे पहुंचें?

श्री उमा शक्तिपीठ (वृन्दावन) के सबसे पास में आगरा हवाई अड्डा है, जो करीब 48 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, इस शक्तिपीठ के सबसे पास में मथुरा रेवले स्टेशन है, जो देश के लगभग हर बड़े रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है।

विशालाक्षी शक्तिपीठ (Vishalakshi Mata Shakti Peeth)

Vishalakshi Mata Shakti Peeth

विशालाक्षी शक्तिपीठ उत्तर प्रदेश के सबसे पवित्र शक्तिपीठों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह शक्तिपीठ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूद है। वाराणसी, विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है।
विशालाक्षी शक्तिपीठ माता सती के 51 शक्तिपीठों से एक है। पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां शिव की पत्नी सती का कर्ण कुण्डल की मणि गिरा था। इसलिए कई लोग विशालाक्षी के अलावा मणिकर्णी शक्तिपीठ के नाम से भी जानते हैं। नवरात्रि में यहां लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

कैसे पहुंचें?

विशालाक्षी शक्तिपीठ (वाराणसी) के सबसे पास में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट मौजूद है, जो करीब 26 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से विशालाक्षी शक्तिपीठ पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, विशालाक्षी शक्तिपीठ के सबसे पास में वाराणसी रेलवे स्टेशन है, जो करीब 5 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें:Durgiana Temple: पंजाब में प्रसिद्ध है दुर्गियाना मंदिर, अष्टमी और नवमी के दिन मांगी हर मुराद होती है पूरी

प्रयाग शक्तिपीठ (Prayag Shakti Peeth)

Prayag Shakti Peeth

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिसे पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था, मां सती के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के लिए भी जाना जाता है। त्रिवेणी संगम तट के किनारे स्थित शक्तिपीठ के बारे में कहा जाता है कि यहां सती के हाथ की अंगुली गिरी थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में स्थित ललिता देवी, कल्याणी देवी और अलोपी देवी मंदिर को शक्तिपीठ के रूप में पूजा जाता है। आपको यह भी बता दें कि प्रयागराज में गंगा नदी में डुबकी लगाने से जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं।

कैसे पहुंचें?

प्रयाग शक्तिपीठ (प्रयागराज) के सबसे पास में प्रयागराज एयरपोर्ट मौजूद है, जिसे बमरौली एयर फोर्स बेस एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, जो करीब 12 किमी दूर है। इसके अलावा प्रयाग शक्तिपीठ के सबसे पास में प्रयागराज रेलवे स्टेशन है, जो देश कई कई बड़े रेलवे स्टेशन्स से जुड़ा हुआ है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@harsh_baghel_rajput009,yatradham.org

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP