Patan Devi Temple In Navratri: देश भर में नवरात्रि का पावन दिन चल रहा है। नवरात्रि के इस खास मौके पर दुर्गा मां का पूजा-पाठ करना और मंदिर दर्शन करना काफी शुभ और लाभदायक माना जाता है।
नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के पवित्र और प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले वैष्णो माता का ही नाम लेते हैं। यह सच है कि वैष्णो मंदिर दुनिया भर में फेमस है, लेकिन इस मंदिर के अलावा भी देश के कई प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर मौजूद हैं।
बिहार की राजधानी पटना में मौजूद पटन देवी मंदिर भी एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर है, जो मां सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है। नवरात्रि के दिनों में यहां हर दिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2 दिन में पटन देवी मंदिर का दर्शन करने के साथ-साथ अन्य कौन-कौन सी बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पटन देवी मंदिर कैसे पहुंचें (How To Reach Patan Devi Temple, Bihar)
पटन देवी पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप बिहार के किसी भी शहर या देश के किसी भी राज्य से भी पहुंच सकते हैं। आप हवाई मार्ग, ट्रेन या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग- अगर आप हवाई सफर के माध्यम से पटन देवी मंदिर पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में पटना एयरपोर्ट है, जो करीब 18 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर आराम से पटन देवी मंदिर पहुंच सकते हैं।
ट्रेन- ट्रेन के द्वारा भी पटन देवी मंदिर आसानी से पहुंचा जा सकता है। पटन देवी मंदिर से पटना रेलवे स्टेशन करीब 8 किमी की दूरी पर मौजूद है। रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी, कैब या ई रिक्शा लेकर पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग से- बिहार की राजधानी पटना लगभग हर शहर से जुड़ा हुआ है। सिवान, हाजीपुर, छपरा, गोपालगंज आदि कई बड़े शहर से बस या कैब लेकर आराम से पटन देवी मंदिर पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Navratri In West Bengal: नवरात्रि में पश्चिम बंगाल जाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
पटन देवी मंदिर के आसपास रुकने की जगहें (Best Places To Stay Around Patan Devi)
पटन देवी मंदिर देश में स्थित मां सती के 51 शक्तिपीठों से एक माना जाता है। इसलिए यहां सिर्फ बिहार के लोग ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं। इसलिए मंदिर के आसपास ठहरने के लिए होटल्स आसानी से मिल जाते हैं।
पटन देवी मंदिर के आसपास रुकने के लिए आप होटल मुद्रिका, होटल फोर्ट, बिहार गेस्ट हाउस, होटल वेलकम पैलेस, होटल ओम स्वराज, होटल ओ वाटिका और होटल बुद्धा में 500-1000 रुपये के बीच में रूम बुक कर सकते हैं। कई होटल और गेस्ट हाउस में खाना-खाने से लेकर गाड़ी पार्किंग की सुविधा भी मिल जाती है।
पटन देवी मंदिर का दर्शन करने कब जाएं? (Patan Devi Temple Timing)
पटना पहुंचने और होटल बुक करने के बाद अब पटन देवी मंदिर का दर्शन करने की बात कर लेते हैं। कहा जाता है कि नवरात्रि के मौके पर पटन देवी मंदिर का कपाट सुबह 6 बजे से खुल जाता है। नवरात्रि में भक्त सुबह 6 बजे से मंदिर की लाइन में लग जाते हैं।
अगर आप सुबह में मंदिर का दर्शन कर लेते हैं, तो आपको पूरा दिन घूमने का मौका मिल जाएगा। हालांकि, शाम के समय आप आरती में भी शामिल हो सकते हैं। यह मंदिर रात 10 बजे तक खुला रहता है।
पटन देवी मंदिर के आसपास में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places Around Patan Devi)
पटन देवी मंदिर के आसपास में ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। मंदिर के आसपास में कई धार्मिक जगहें भी मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पटना हनुमान मंदिर
पटन देवी मंदिर के आसपास में स्थित सबसे चर्चित और पवित्र धार्मिक स्थल घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हनुमान मंदिर का ही जिक्र करते हैं, जो करीब 8 किमी दूर है।
पटना का हनुमान मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। इसे भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से भी एक माना जाता है। यहां हर दिन हजारों लोग भगवान हनुमान का दर्शन करने पहुंचते हैं।
पटना साहिब गुरुद्वारा
पटन देवी मंदिर से करीब 8 किमी की दूरी पर मौजूद पटना साहिब गुरुद्वारा को हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह गुरुद्वारा सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह को समर्पित है।
इसे भी पढ़ें:Dewri Temple: 700 साल पुराना है रांची का दिउड़ी मंदिर, यहां हर भक्त की मुराद होती है पूरी
बुद्ध स्मृति पार्क
बुद्ध स्मृति पार्क पटना शहर का एक एक चर्चित और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह पार्क पटना हनुमान मंदिर और पटना साहिब गुरुद्वारा से महज 300 मीटर की दूरी पर मौजूद है। यहां भगवान बुद्ध से जुड़ी चीजों को करीब से देख सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@roushu_018,babuvlogs.in/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों